Yellow alert issued due to Delhi weather: राजधानी दिल्ली में शीत लहर के चलते दो दिनों का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी में सोमवार को दो मौसम केन्द्रों में शीतलहर की स्थिति बनी रही। सफदरजंग में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने इस बीच दो दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली रहवासियों के लिए ये दोहरी मार है, पहले ही प्रदूषण के चलते कई लोगों को स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, तो अब कड़ाके की ठंड ने उनकी परेशानियों को बढ़ा दिया है।
राजधानी में न्यूनतम तापमान सुबह 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो लगातार दूसरे दिन इतना कम रहा। वहीं, सुबह 6 बजे AQI 342 तक पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।
येलो अलर्ट क्यों (Yellow alert Delhi weather) जारी?
मौसम विभाग येलो अलर्ट तब जारी करता है, जब उसे आगामी स्थिति के लिए चेतवानी देनी होती है। यानि कि पीला यानि येलो अलर्ट मौसम की आगामी स्थिति से चेताना होता है। मौसम विभाग के इस अलर्ट का मतलब होता है कि मौजूदा स्थिति में बेशक खतरा नहीं है, लेकिन कभी भी मौसम की खराब स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। यह येलो अलर्ट नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव समेत दिल्ली के लिए है। यह अलर्ट शीत लहर के लिए जारी किया गया है। आज पूरे दिल्ली एनसीआर में शीतलहर का बड़ा असर देखने के लिए मिलेगा, ठंडी हवाएं चलने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
क्या रखें इस दौरान सावधानियां?
येलो अलर्ट एक प्रकार से लोगों को मौसम के प्रति सजग रहने के लिए एक चेतावनी होती है। घर से बाहर निकलते समय अच्छे से गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलें। सिर ढक कर बाहर निकलें, खास तौर पर रात, शाम और सुबह के वक्त यात्रा करने से बचें। अगर यात्रा कर रहे हैं तो काफी सावधानी बरतें।
Delhi Pollution: फिर प्रदूषण के रेड जोन में NCR, दिल्ली के 37 में से 29 ‘पॉल्यूशन प्वाइंट’ पर AQI 400 पार #Delhiairpollution #DelhiAQI | @kumarkunalmedia https://t.co/nGT1TZZUe0
— AajTak (@aajtak) December 17, 2024
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
वही दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स अभी तक 200 से 300 के बीच में जा रहा था, लेकिन अब एक बार फिर अब कई इलाकों में 450 के करीब पहुंच गया है।