Now Reading
Google AI: कंपनी ने पेश किया ‘Veo 2’, अब वीडियो बनाना हुआ और भी आसान

Google AI: कंपनी ने पेश किया ‘Veo 2’, अब वीडियो बनाना हुआ और भी आसान

  • Google ने नए वीडियो जेनरेशन टूल Veo 2 लॉन्च किया.
  • Veo AI मॉडल रियलिस्टिक मोशन और 4K तक का हाई क्वालिटी वाला आउटपुट बना सकता है.

Google company introduced Veo 2: टेक दिग्गज कंपनी Google की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्रयोगशाला डीपमाइंड में ‘Veo 2’ नामक नया वीडियो-जनरेटिंग AI पेश किया है। ये टूल्स आपको पहले से बेहतरीन फोटो-वीडियो जेनरेट कर के देंगे, ये OpenAI के Sora से अधिक प्रभावी है, क्योंकि ‘Veo 2’ 4K रेजोल्यूशन में 2 मिनट से अधिक लंबी क्लिप बना सकता है, जबकि Sora केवल 1080p और 20 सेकंड तक की वीडियो बना सकता है। इसके साथ Google ने मल्टीप्ल विज़ुअल से एक सिंगल इमेज बनाने के लिए नया Imagen 3 वर्जन और नए Whisk मॉडल की भी घोषणा की है।

टेक Google का नया AI टूल (Google company Veo 2) Whisk

Google अपने नए जनरेटिव AI टूल “Whisk” भी लॉन्च किया  है। यह टूल क्रिएटिव प्रोफेशनल्स और आर्टिस्ट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। Whisk यूजर्स को विजुअल प्रॉम्प्ट्स (इमेज) का उपयोग करके इमेज बनाने और संशोधित करने में सक्षम बनाता है, जिससे उन्हें लंबे टेक्स्ट डिटेल्स पर पूरी तरह निर्भर नहीं होना पड़ेगा। Google के नए AI Whisk टूल में एक साथ कई सारी फोटो प्रॉमप्ट के तौर पर दे सकते ये इन सभी फोटोज को मिलाकर एक नई अमेजन जेनरेट कर के देगा। आपको फोटो अपलोड करने के लिए इसमें 3 से 4 बॉक्स मिलते हैं, जिसमें सब्जेक्ट, सीन और स्टाइल शामिल हैं।

8 सेकेंड के ह्यूमन एनिमेटेड क्लिप

वही google का नया वीडियो-जनरेटिंग AI टूल Veo 2 में उपयोगकर्ताओं को एनिमल और फूड के हाइपर-रियलिस्टिक वीडियो बनाने की सुविधा मिलेगी। इसमें आपको 8 सेकेंड के ह्यूमन एनिमेटेड क्लिप भी देखने को मिल सकते हैं। यह सही मोशन, फ्लूड डायनेमिक और सिनेमैटिक इफेक्ट्स को संभाल सकता है, लेकिन जटिल प्रॉम्प्ट और लंबी वीडियो में स्थिरता और सटीकता में चुनौतियां इसमें बनी हुई हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
elon-musk-tesla-and-tata-electronics-signs-deal-for-semiconductor-chips

Google ने अपने नए AI टूल की तारीफ़ में कहा है, Veo 2 पॉपुलर वीडियो जेनरेशनल प्लेटफॉर्म से बेहतर परफॉर्म कर सकता है। हालांकि कंपनी ने अपने कंपटीटर के नाम नहीं लिए है, लेकिन माना जा रहा है कि ये OpenAI के sora को कड़ी (Google company introduced Veo 2)  टक्कर दे सकता।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.