Now Reading
जयपुर कोचिंग सेंटर में गैस लीक, 10 छात्र हुए बेहोश, अस्पताल में इलाज जारी

जयपुर कोचिंग सेंटर में गैस लीक, 10 छात्र हुए बेहोश, अस्पताल में इलाज जारी

  • जयपुर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में गैस लीक.
  • गैस की तेज बदबू से छात्र-छात्राओं को घबराहट और बेहोशी महसूस होने लगी.

Gas leak in Jaipur coaching center: राजस्थान के जयपुर से एक बेहद डरावनी खबर सामने आई है, जहां एक निजी कोचिंग संस्थान में गैस लीक होने की वजह से 10 से अधिक छात्र बेहोश हो गए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जयपुर में गोपालपुरा के एक निजी कोचिंग संस्थान में जहरीली गैस के रिसाव से कोचिंग में मौजूद 10 छात्र बेहोश हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी उपचार केंद्र में भर्ती करवाया गया। गैस लीक की घटना के दौरान कोचिंग संस्थान की कक्षा में करीब 350 छात्र मौजूद थे, गनीमत रही कि और अधिक छात्र इस घटना से प्रभावित नहीं हुए।

गैस रिसाव की वजह से (7 Gas leak coaching center) छात्राएं प्रभावित

उत्कर्ष क्लासेस जयपुर में रिद्धि सिद्धि चौराहे के पास गोपालपुरा रोड पर स्थित है। यहां हुए गैस रिसाव का शिकार कुल 10 लोग हुए, जिनमें 7 छात्राएं, दो छात्र और एक कुक हैं। सभी को जयपुरिया और सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें से दो छात्राओं की स्थिति चिंताजनक भी बताई गई है।

गटर से उठने वाली गैस हो सकती है वजह

स्थानीय लोगों का कहना है, इस घटना की वजह कोचिंग सेंटर के पीछे नाले से सीवेज गैस हो सकती है। वही पुलिस भी इस संभावना से इंकार नहीं कर रही। पुलिस और अधिकारियों के अनुसार, यह घटना गटर से उठने वाली गैस या भवन की छत पर बने किचन से आने वाले धुएं के कारण हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि किचन में तड़का लगने के कारण धुआं क्लास तक पहुंच गया, जिससे बच्चों की तबीयत बिगड़ी। इस घटना से छात्रों में खूब नाराज़गी देखी गई, छात्रों ने घटना के बाद जमकर प्रदर्शन किया।

छात्रों की कार्रवाई की मांग

छात्रों ने घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि 10 लोगों की तबीयत इस कदर बिगड़ी है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, अगर देर होती तो उनकी जान भी जा सकती थी। तब जिम्मेदारी कौन लेता? उनकी इस हालता का जिम्मेदार कौन है?

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

छात्रों को समझाइश देकर अधिकारियों ने जांच का आश्वासन देकर उनके गुस्से को शान्त किया। घटना के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, जिसमें गैस रिसाव से प्रभावित छात्रों को अन्य छात्र अपने कंधों और बाहों में उठा कर ले जा रहें है। अरविंद चोटियां नाम के X अकाउंट से पोस्ट की गई (Gas leak in Jaipur coaching center) वीडियो फुटेज को लेकर भी कई लोगों ने प्रश्न खड़े किए है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.