fire to vehicles of Bihar Construction Company: बिहार के अरवल जिले में अज्ञात नकाबपोशों ने पेट्रोल पंप में खड़ी कंट्रक्शन कंपनी के वाहनों को आग के हवाले कर दिया, मामला करपी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, वारदात वाले क्षेत्र में कामाख्या कंट्रक्शन कंपनी को सड़क निर्माण का ठेका मिला था, इसलिए कंपनी के कुछ कंट्रक्शन संबंधित वाहन मखमिलपुर-करपी पथ पर स्थित पेट्रोल पंप में खड़े थे, जहां कुछ अज्ञात नकाबपोशों ने वाहन को आग के हवाले कर दिया है। वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया है, उसे लेकर आशंका जताई जा रही है कि उक्त काम को नक्सलियों के द्वारा अंजाम दिया गया है।
कामाख्या कंट्रक्शन को करोड़ों (Bihar Construction Company) रुपए का नुकसान
हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने नक्सली साजिश को पूरी तरह ख़ारिज कर दिया है। लेकिन घटना को लेकर कहा जा रहा है, कुछ दिनों पूर्व लाल कलम से कागज पर लिखा हुआ लेवी की मांग की गयी थी, इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है। वही वारदात को लेकर पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों का कहना है कि, देर रात कुछ नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने पेट्रोल पंप में धावा बोला था, इस दौरान उन्होंने कंट्रक्शन कंपनी के खड़े वाहनों को एक एक करके आग लगा दी। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों और सीसीटीवी फुटेज के आधार में घटना की जांच में जुट गई है।
सड़क निर्माण के लिए आधा दर्जन जेसीबी, रोड रोलर, ट्रैक्टर सहित कई वाहनों को कामाख्या कंट्रक्शन की ओर से लाया गया था, आरोपियों ने सभी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। अनुमानित रूप से कामाख्या कंट्रक्शन के मेहंदिया थाना क्षेत्र के सोहसा निवासी शैलेश कुमार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
एक ऑटो वाले को पुलिस ने गिरफ़्तार किया
पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है, मामले को लेकर लेवी की मांग करनेवालों में एक दिव्यांग आटो चालक का नाम सामने आया है। उसके मोबाइल नंबर से कंपनी के मुंशी से लेवी मांगी गई थी। इसलिए करपी थाना क्षेत्र के मुरारी गांव निवासी आटो चालक समेत आधा दर्जन अन्य संदिग्धों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि अबतक इस संबंध में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। इस घटना से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है। वही कंपनी ने अपने सभी कर्मियों को छुट्टी पर भेज दिया है।