Now Reading
अभिनेता अल्लू अर्जुन को मिली जमानत, प्रशंसक की मौत के मामले में हुई थी गिरफ्तारी

अभिनेता अल्लू अर्जुन को मिली जमानत, प्रशंसक की मौत के मामले में हुई थी गिरफ्तारी

  • हैदराबाद पुलिस ने पुष्पा 2 स्टारर अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था.
  • हाइकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को चार हफ्तों की अंतरिम जमानत दी.

Actor Allu Arjun gets bail: पुष्पा फिल्म से पैन इंडिया स्टार का तमगा हासिल करने वाले दक्षिण भारत के मशहूर फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट ने एक बड़े मामले में ज़मानत दे दी है। जी हां! जमानत, पिछले दिनों अभिनेता के फिल्म प्रमोशन के दौरान अचानक भगदड़ मचने से एक महिला प्रशंसक की मौत हो गई थी। जिसके बाद पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के खिलाफ़ महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 5 दिसंबर  भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 105 और 118 (1) के तहत केस दर्ज किया था, इसमें उनकी सुरक्षा टीम के साथ थिएटर प्रबंधन के खिलाफ़ भी मामला दर्ज हुआ था।

शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने (Actor Allu Arjun bail) गिरफ्तार किया

मामला दर्ज होने के बाद शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस अभिनेता को गिरफ्तार किया था, इसके बाद अल्लू अर्जुन को कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के फैसले के बाद अल्लू अर्जुन की टीम और उनके परिजनों ने मामले को लेकर हाइकोर्ट में जमानत याचिका दायर की। जहां मामले की सुनवाई करते हुए तेलंगाना हाईकोर्ट ने अभिनेता को चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी और मामले की अगली सुनवाई 21 जनवरी, 2025 तक के लिए स्थगित कर दी।

पुष्पा 2 फिल्म के प्रमोशन के दौरान हादसा

पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ हुई थी, जिसमें एक महिला का मौत हो गई थी, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, कई लोगों के द्वारा गिरफ्तारी को सही ठहराया जा रहा है तो कई लोग इस पूरे मामले को राजनीति से प्रेरित बता रहें हैं। हालांकि इस हादसे पर अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने पीड़िता की फैमिली को 25 लाख रुपए दान देने का ऐलान किया है, वहीं दुखद हादसे पर अपनी संवेदना भी जाहिर की थी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
nmc-issues-advisory-for-abroad-mbbs-neet-ug

इस दौरान अभिनेता अल्लू अर्जुन ने थिएटर में उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2′ के प्रीमियर के दौरान दम घुटने से एक महिला की मौत होने के संबंध में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने का अनुरोध किया था, लेकिन उससे पूर्व ही उनकी गिरफ्तारी हो गई। हालांकि अब हाइकोर्ट ने उन्हें जमानत (Actor Allu Arjun gets bail)  दे दी हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.