Now Reading
थाईलैंड जाना हुआ आसान, भारतीयों के लिए शुरू की गई ई-वीजा सर्विस

थाईलैंड जाना हुआ आसान, भारतीयों के लिए शुरू की गई ई-वीजा सर्विस

  • भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए 1 जनवरी, 2025 से ई-वीजा सुविधा शुरू.
  • भारतीयों के लिए 60 दिन की वीजा छूट अभी भी प्रभावी बनी रहेगी.

Thailand e-Visa Service for Indians: थाईलैंड घूमने का विचार है, लेकिन लंबी वीजा प्रोसेस की वजह से आपका मन बदल जा रहा है, तो यह ख़बर आपके मतलब की है। थाइलैंड सरकार ने भारतीयों के लिए नई वीजा प्रोसेस का ऐलान किया है, यह नई प्रकिया जनवरी 2025 से हर भारतीय नागरिकों के लिए लागू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, थाईलैंड सरकार ने भारतीयों के लिए e-Visa Service का शुभारंभ किया है, जिसके माध्यम से भारतीय पर्यटकों को डिजिटल तरीके से वीजा प्राप्त हो जाएगा, और उन्हें दफ्तरों के चक्कर काटने वाली परेशानी से निजात मिल जायेगा। इसके साथ ही थाईलैंड सरकार ने पर्यटन और लघु व्यावसायिक यात्राओं के लिए मौजूदा 60 दिवसीय वीजा छूट को भी अगली सूचना तक प्रभावी रखने का निर्णय किया है।

सुविधा ऑफलाइन पेमेंड मोड के (Thailand e-Visa Service) जरिए उपलब्ध होगी

1 जनवरी 2025 से भारतीय पर्यटकों के लिए वीजा प्रकिया डिजिटल तरीके से ही पूर्ण की जाएगी। लेकिन इस सुविधा में पर्यटकों को पेमेंट ऑफलाइन मोड के जरिए ही करना होगा। इस बाबत एंबेसी ने अपने बयान में कहा है कि, ‘आवेदकों को वीज़ा फीस का भुगतान करना होगा, इसके लिए संबंधित दूतावास और कॉन्सुलेट-जनरल ऑफलाइन पेमेंट ऑप्शन की जानकारी मुहैया कराएंगे।’

इसके साथ ही थाईलैंड की एंबेसी ने बताया है कि यह वीज़ा शुल्क नॉन-रिफंडेबल है यानी किसी भी परिस्थिति में इस फीस को वापस नहीं किया जाएगा। बता दे, E-वीजा एक डिजिटल यात्रा परमिट है। जो यात्रियों को ऑनलाइन वीजा आवेदन करने की अनुमति देता है। इसके माध्यम से भारतीय पर्यटकों को थाईलैंड में यात्रा करने और घूमने की अनुमति मिलेगी। शुरुआती तौर में इसकी वैधता 60 दिनों की होती है, लेकिन किसी परेशानी या अन्य किसी कारण से इसे 30 दिन और बढ़ाया जा सकता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

थाईलैंड में पर्यटक के तौर में पहुंचने वाले लोगों में भारत का चौथा स्थान

साल 2019 में करीब 20 लाख भारतीयों ने थाईलैंड की यात्रा की थी, जो कि उससे पहले की साल की तुलना में काफी अधिक था। 2020 में आई कोरोना महामारी के बाद थाईलैंड में एक बार फिर भारतीय पर्यटकों की संख्या में इज़ाफा होने लगा, जिससे देश के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई है। थाईलैंड में आने वाले पर्यटकों के मामले में भारत का चौथा स्थान है, जबकि मलेशिया, चीन और दक्षिण कोरिया पहले तीन पायदान पर मौजूद हैं। थाईलैंड की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का विशेष महत्व है। थाईलैंड के सबसे पसंदीदा विदेशी पर्यटन क्षेत्रों में बैंकॉक, पट्टाया, फुकेट, चियांग मई और कोह समुई का नाम शामिल है, जो पर्यटकों को आकर्षित करता है।

See Also
google-ai-overviews-launching-in-india

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.