Now Reading
महाकुंभ: प्रयागराज में पीएम मोदी करेंगे 167 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण, सभी स्कूल बंद

महाकुंभ: प्रयागराज में पीएम मोदी करेंगे 167 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण, सभी स्कूल बंद

  • प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल आज बंद रहेंगे.
  • पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर.
pm-modi-national-creators-award-2024

PM Modi will inaugurate 167 projects in Prayagraj: आध्यात्मिक नगरी प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारी में राज्य सरकार और पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ हैं। प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी, 2025 से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार से लेकर प्रशासनिक अमला चाक चौबंद व्यवस्था में जुटा हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचकर महाकुम्भ का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर वह महाकुम्भ की 5500 करोड़ की 167 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। इसमें अक्षयवट, हनुमान मंदिर, सरस्वती कूप, भरद्वाज आश्रम और श्रृंग्वेरपुर धाम कॉरिडोर का लोकार्पण भी शामिल है।

दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम महाकुंभ- जनवरी से

दुनियाभर में लोग भारत में होने वाले आध्यात्मिक समागम महाकुंभ का इंतजार करते है, भारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों के लिए इसका धार्मिक महत्व है तो वही विदेशी महाकुंभ में पर्यटन के उद्देश्य से साथ ही आध्यामिक ज्ञान शिक्षा के लिए महाकुंभ में शामिल होते है। ऐसे में इस आयोजन को लेकर राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी बड़ी जिम्मेदारी निर्वहन करती है। कुंभ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को विशिष्ट अनुभव मिले, इसके लिए विभिन्न योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। इसी क्रम में प्रयागराज सिविल लाइंस में सीएमपी डिग्री कॉलेज के सामने एक और फूड कोर्ट बनाया जाएगा। करीब 25 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में फैले फूड कोर्ट में स्थानीय तथा विभिन्न प्रांतों के प्रसिद्ध शाकाहारी व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही कई अन्य निर्माण कार्य आगामी महाकुंभ के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के संयुक्त प्रयास से किए जा रहें हैं।

प्रधानमंत्री का प्रयागराज आगमन (PM Modi inaugurate projects) स्कूल की छुट्टी

पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम से एक दिन पहले गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों को देखा। सीएम ने लगभग साढ़े तीन घंटे तक निरीक्षण किया। पीएम मोदी लगभग चार घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे। वह सुबह 11:30 बजे प्रयागराज आएंगे और दोपहर 3:30 बजे तक यहां रहेंगे। पीएम अक्षयवट, सरस्वती कूप और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
pune-porsche-case-accused-submits-essay-on-road-accidents-as-per-bail-conditions

पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन के चलते 13 दिसंबर को 8वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे और शहर में रूट डायवर्जन के मद्देनजर सभी (PM Modi will inaugurate 167 projects in Prayagraj)माध्यम के स्कूल बंद रहेंगे।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.