Lucknow University B.Tech, MCA exam dates released: लखनऊ विश्वविद्यालय में NEP रेगुलर व बैक पेपर के सप्तम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 दिसंबर से आठ जनवरी, पांचवे सेमेस्टर की 26 दिसंबर से 9 जनवरी, तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 24 जनवरी और इसके साथ – साथ प्रथम सेमेस्टर की 17 से 27 जनवरी तक आयोजित की जाएंगी। उक्त परीक्षाएं B.Tech, MCA और अन्य संकायों के सभी छात्रों की होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) की ओर से आधिकारिक रूप से सभी परिक्षाओं के टाइम टेबल अपनी वेबसाइट में अपलोड़ किए जा चुके हैं। ये पूरा टाइम टेबल एलयू में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम का निर्धारित किया गया हैं।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक (Lucknow University exam) विद्यानंद त्रिपाठी का बयान
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने इस संबंध में बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसमें बीफार्मा सप्तम सेमेस्टर की परीक्षा 24 दिसंबर से छह जनवरी, पंचम की 26 से नौ जनवरी, तृतीय की 13 से 20 जनवरी और प्रथम सेमेस्टर की 21 जनवरी से 27 जनवरी तक आयोजित की जाएगी, वही इसके साथ बीटेक एनईपी रेगुलर व बैक पेपर के सप्तम सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 दिसंबर से आठ जनवरी, पांचवे सेमेस्टर की 26 दिसंबर से नौ जनवरी, तीसरे की 13 से 24 जनवरी और प्रथम सेमेस्टर की 17 से 27 जनवरी तक होगी।
जबकि एमसीए तृतीय सेमेस्टर की 24 दिसंबर से आठ जनवरी और प्रथम की 17 जनवरी से 27 जनवरी तक कराई जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए LU से सम्बद्ध 553 कॉलेजों के लिए 251 केंद्रों की सूची जारी की है। यदि कोई सुझाव देना है तो 12 दिसंबर शाम पांच बजे तक भेज दें। इसके अलावा एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पॉवर सिस्टम तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 18 जनवरी तक होंगी।
लखनऊ यूनिवर्सिटी में परीक्षा अब 2 घंटे की
लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीते दिन कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन के मंथन कक्ष में परीक्षा समिति की आकस्मिक बैठक हुई। परीक्षा समिति की इस आकस्मिक बैठक में विषम सेमेस्टर 2024 की परीक्षाएं कराए जाने के लिए फैसले लिए गए।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
जिनमें सभी स्नातक पाठ्यकमों (बीए, बीएससी, बीएससी होम सांइस, बीकॉम आदि) के प्रश्नपत्रों का समय 2 घंटे का करने पर सहमति बनी। हालांकि पोस्ट ग्रेजुएट, लॉ और एजुकेशन ग्रेजुएट में पूर्व में निर्धारित परंपरा का निर्वहन किया जाएगा, जिसमें छात्रों को 2 पाली में तीन घंटे की परीक्षा देनी होती हैं।
‘बहुसंख्यकों के हिसाब से चलेगा कानून’ बोलने वाले जज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने शुरू की जांच