Now Reading
CUET UG-PG 2025: बड़े बदलाव के संकेत, सभी प्रश्न होंगे अनिवार्य और 60 मिनट का पेपर

CUET UG-PG 2025: बड़े बदलाव के संकेत, सभी प्रश्न होंगे अनिवार्य और 60 मिनट का पेपर

  • CUET UG-PG में अगले साल 2025 में होंगे कई बदलाव.
  • 2022 में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट हुआ था शुरु.
rpsc-eo-ro-exam-cancelled

CUET UG-PG 2025 Question Paper Change: UGC (University grants commission) ने स्नातक और परास्नातक कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली CUET परीक्षाओं में बदलाव के संकेत दिए है। यूजीसी 2025 CUET परीक्षाओं में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर सकती है। यूजीसी 2025 CUET परीक्षाओं में प्रश्नपत्रों की संख्या, परीक्षा की अवधि, पाठ्यक्रम समेत परीक्षा के विभिन्न पहलुओं की जांच की गई है, संभावित रूप से इन्हीं विषयों को लेकर आगामी वर्ष में होने वाली 2025 CUET परीक्षाओं में बदलाव किया जा सकता हैं।

UGC के अध्यक्ष जगदीश कुमार का (CUET UG-PG 2025) बयान

इस बदलाब के सम्बन्ध में यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार का हालिया बयान ही बताया जा रहा है। यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा, “पिछले वर्षों के फीडबैक के आधार पर परीक्षा प्रक्रिया में लगातार सुधार करना आवश्यक है। यूजीसी ने 2025 के लिए सीयूईटी -यूजी और पीजी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन किया।”

समिति की ओर से समीक्षा रिपोर्ट यूजीसी के पास सौंप दी गई है, ऐसे में समिति के सुझावों के आधार में आने वाले वर्ष यानि कि 2025 CUET UG-PG परीक्षाओं में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यूजीसी जल्द ही मसौदा प्रस्ताव जारी करेगा

किसी भी बदलाब से पूर्व यूजीसी इस विषय को लेकर एक मसौदा प्रस्ताव जारी करेगा, और इस विषय से जुड़े लोगों ने उनकी राय भी लेगा। सबसे पहले मसौदे में सीयूईटी-यूजी और सीयूईटी-पीजी 2025 के संचालन के लिए संशोधित दिशानिर्देशों का विवरण होगा। इसे लेकर छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और संस्थानों से प्रतिक्रिया और सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

See Also
3-of-top-5-donors-bought-electoral-bonds-after-ed-and-it-raids

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

2023 में 283 विश्वविद्यालयों ने CUET को अपनाया

NTA (natsinoal test agency) द्वारा 2022 स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों, प्रमाणपत्रों, प्रमाणन पाठ्यक्रमों और शोध कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) की शुरुआत की गई थी, इसका उद्देश्य सभी छात्रों को सामान्य रूप से संस्थानों में प्रवेश का मौका मिले उसके लिए यह एक पारदर्शी तरीका है। 2023 में 283 विश्वविद्यालयों ने CUET को अपनाया, जिसमें 13 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया। मुख्यत: सीयूईटी ने विभिन्न शैक्षिक बोर्डों और सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्रों के लिए समान अवसर प्रदान किया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.