Now Reading
Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip 2 भारत में लॉन्च, किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन

Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip 2 भारत में लॉन्च, किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन

  • TECNO ने PHANTOM V2 सीरीज को भारतीय मार्केट में किया लॉन्‍च.
  • 13 दिसंबर से इसकी सेल Amazon पर होगी.

Techno Phantom V2 Series Launched in India: 2006 में स्थापित चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी TECNO ने अपने दो नए स्मार्टफोन TECNO PHANTOM V Fold 2 और PHANTOM V Flip 2 को भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में उपभोक्ताओं के लिए लॉन्च कर दिया हैं। कम्पनी ने दोनों स्मार्टफोनों में कई बेहतरीन फीचर उपलब्ध करवाएं है, जो लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन में सेल के जरिए भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानतें है, Techno के दोनों नए फोनों के तमाम फीचर और खूबियों साथ – साथ  कीमत..

स्मार्टफोन के (Techno Phantom V2 Series) फीचर्स

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी TECNO ने अपने PHANTOM V Fold 2 मोबाइल फ़ोन में 2296 x 2000 पिक्सल रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 7.85 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया है, तो साथ ही PHANTOM V Fold 2 5G में मीडियाटेक का डाइमेंस‍िटी 9000+ प्रोसेसर कंपनी की तरफ़ से स्मार्टफ़ोन में दिया गया है। फ़ोन में 12 जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है।

फोटोग्राफी लवर्स के लिए फोन में बैक में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा, 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम के साथ 50MP का पोट्रेट लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया तो वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट साइड में 32MP का मेन और 32MP का अल्ट्रा वाइड एंगल वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप दिए गए है।

PHANTOM V Flip2 5G फ़ोन फीचर

वही दूसरी ओर PHANTOM V Flip2 5G में 6.9 इंच का डिस्‍प्‍ले 1080 x 2640 पिक्‍सल्‍स रेजॉलूशन के साथ कंपनी उपभोक्ता को प्रदान कर रही है, जिसमें बाहर की ओर 3.64 इंच की स्‍क्रीन है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही कंपनी इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मोबाइल फ़ोन में दे रही हैं। इस फोन में यूजर्स 8GB वर्चुअल रैम को बढ़ा सकते है। कम्पनी ने इसके कवर स्क्रीन को कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी प्रदान किया है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
people-consuming-30-gb-and-paying-almost-nothing-airtel-on-price-hike

इसमें फोटोग्राफी के शौकिनों के लिए 50MP का मेन और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में सिर्फ़ 32MP का सिंगल कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6 और Bluetooth v5.3 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह Dolby Atmos सपोर्ट वाले डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं।

Techno Phantom V2 Series कीमत उपलब्धता

TECNO PHANTOM V Flip 2 की कीमत 34,999 रुपये है। PHANTOM V Fold 2 के दाम 79,999 रुपये हैं। हालांकि, यह दोनों स्मार्टफोन्स की स्पेशल लॉन्च कीमत है। स्मार्टफोन सीमित समय के लिए इस कीमत में मिलेगा। V Flip 2 स्मार्टफोन को Karst Green और Rippling Blue कलर ऑप्शन में और V Fold 2 स्मार्टफोन को Moondust Grey और Travertine Green कलर में लाया गया है। यह उपभोक्ताओं को 13 दिसंबर से सेल में Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.