Now Reading
Mulehunter.Ai: वित्तीय धोखाधड़ी रोकने के लिए RBI ने लॉन्च किया नया टूल

Mulehunter.Ai: वित्तीय धोखाधड़ी रोकने के लिए RBI ने लॉन्च किया नया टूल

  • अब बैंक धोखाधड़ी पर लगाम लगाएगा Mulehunter Ai.
  • आरबीआई ने बैंक धोखाधड़ी रोकने के लिए उठाया कदम.
scammers-hacked-indian-govt-website-to-place-betting-gaming-ads

RBI’s new tool Mulehunter.Ai: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI)ने म्यूल बैंक अकाउंट्स (Mule Bank Accounts) यानी फर्जी अकाउंट्स की पहचान करने के लिए नई तकनीकी AI (आर्टिफिशल इंटेलीजेंस) की सहायता से एक नया टूल विकसित किया है। भारतीय रिजर्व बैंक के इनोवेशन हब (RBIH) द्वारा विकसित ये नया टूल वित्तीय धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए बेहद कारागार हो सकता हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अब इसके उपयोग के लिए अन्य बैंको को प्रेरित करने में जुटा हुआ हैं। RBI द्वारा बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) के जरिए डिजिटल फ्रॉड (Digital Frauds) पर लगाम लगाने के लिए अब तक बिल्कुल नया नवाचार हैं।

RBI’s (Mulehunter.Ai) से इंनोवेटिव एआई/एमएल बेस्ड मॉडल

रिजर्व बैंक की सहायक इकाई रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (आरबीआईएच) ने ‘म्यूलहंटर डॉट एआई’ नामक एक एआई मॉडल तैयार किया है। यह मॉडल कुशलता के साथ फर्जी खातों का पता लगाता है। दो बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ एक पायलट परियोजना से उत्साहजनक परिणाम मिले हैं। अब RBI इस एआई मॉडल के उपयोग में विस्तार के लिए अन्य  बैंकों से बातचीत शुरू है, जिसमें भारत में मौजूद दस अन्य बैंको से चर्चा शामिल है।

बैंगलुरु स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के इंनोवेशन हब में तैयार

RBI’s (Mulehunter.Ai) से इंनोवेटिव एआई/एमएल बेस्ड मॉडल RBI की बैंगलुरु स्थित भारतीय रिजर्व बैंक के इंनोवेशन हब में तैयार हुआ है। ये बैंकों में म्यूल बैंक खातों का पता लगाने के लिए उपयोगी AI टूल है। म्यूल अकाउंट्स (Mule Accounts) ऐसे बैंक खातों को कहते हैं जिसके जरिए अनैतिक रूप से कमाये गए पैसे को अकाउंट हासिल किया जाता है या उसे ट्रांसफर किया जाता है। म्यूल अकाउंट्स के जरिए अवैध रूप से मनी ट्रांसफर करने में आसानी होती है।

इस नए AI तकनीकी आधारित टूल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से डिजिटल फ्रॉड को रोकने और उसे कम करने को लेकर लगातार किए जा रहे प्रयासों के तहत MuleHunter.AITM नाम से इंनोवेटिव एआई/एमएल बेस्ड मॉडल डेवलप किया है।

See Also
google-ending-chromecast-production

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) भी जानता है, आजकल बैंक अकाउंट से जुड़ी धोखाधड़ी के मामलों में काफ़ी इज़ाफा हुआ  हैं और य इन धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले अपराधियों का शातिर दिमाग और अधिक ज्यादा चल रहा है, ऐसे में इसका निदान मुश्किल हो गया है। बैंकों पर से लोगों का भरोसा भी कम होता जा रहा है। इन धोखों में अक्सर लोगोें का बहुत सारा पैसा शामिल होता है। अब इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहें हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.