Now Reading
11 दिसंबर को खुलेगा Vishal Mega Mart का IPO, ₹8000 करोड़ जुटाएगी कंपनी

11 दिसंबर को खुलेगा Vishal Mega Mart का IPO, ₹8000 करोड़ जुटाएगी कंपनी

  • विशाल मेगा मार्ट के 30 जून 2024 तक समूचे भारत में 626 सक्रिय स्टोर.
  • प्रमोटर्स समयत सर्विसेज एलएलपी की विशाल मेगा मार्ट में 96.55 प्रतिशत हिस्सेदारी.
mobikwik-ipo-fully-subscribed-within-minutes

Vishal Mega Mart’s IPO will open on December 11: भारतीय रिटेल कंपनी विशाल मेगा मार्ट जो विभिन्न प्रकार के उत्पादों की बिक्री करती है, जिनमें वस्त्र, होम और किचन के सामान, स्पोर्ट्स और खिलौने शामिल हैं जल्द अपना IPO लाने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी विशाल मेगा मार्ट ₹8,000 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 11 दिसंबर को खोल सकती हैं, जो 13 दिसंबर 2024 को क्लोज होगा। 10 दिसंबर को एंकर निवेशक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे। इस आईपीओ में सभी शेयर्स ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जायेंगे यानि प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रहे हैं और कंपनी को आईपीओ के जरिए जुटाये जाने वाले पैसे में से कुछ नहीं मिलेगा।

आईपीओ (Vishal Mega Mart’s IPO) को निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिलेगा

रिटेल कंपनी विशाल मेगा मार्ट के IPO को लेकर जानकारों का कहना है कि कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिलेगा और इसे खरीदना मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है। शुरुआती जानकारी में जो बातें सामने आई है, उसके मुताबिक आईपीओ में प्रमोटर सामायत सर्विसेज एलएलपी (Samayat Services LLP) ऑफर फॉर सेल के जरिए हिस्सेदारी बेचने जा रही है, और इस आईपीओ में कोई नए शेयर्स जारी नहीं किये जा रहे हैं। यानि की IPO के माध्यम से सिर्फ़ प्रमोटर्स को पैसे प्राप्त होंगे कंपनी को आईपीओ से जुटाई राशि में कोई हिस्सा नहीं होगा।

जुलाई में सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन

बता दे, सामायत सर्विसेज के पास विशाल मेगा मार्ट के 96.55 फीसदी स्टेक है, कंपनी की ओर से इसी साल जुलाई में सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए आवेदन किया था, जिसे 25 सितंबर, 2024 को शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी ने हरी झंडी दी थी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
ashneer-grover-withdraws-plea-against-bharatpe

गौरतलब हो, विशाल मेगा मार्ट के देश भर 626 स्टोर्स हैं साथ ही कंपनी मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए भी ऑपरेट करती है। मूल रूप से कपड़े और अन्‍य सामान्‍य वस्‍तुओं की बिक्री करने वाला यह सुपरमार्केट भारतीय बाजार में रिलायंस रिटेल, टाटा समूह के ट्रेंट और ग्रॉसरी रिटेल एवेन्‍यू सुपरमार्ट्स को (Vishal Mega Mart’s IPO will open on December 11) टक्‍कर देता है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.