Now Reading
OnePlus 13 फोन Amazon India पर हुआ लिस्ट, AI फीचर्स के साथ हो रहा लॉन्च

OnePlus 13 फोन Amazon India पर हुआ लिस्ट, AI फीचर्स के साथ हो रहा लॉन्च

  • OnePlus 13 की सेल होगी Amazon पर.
  • 12 और 16 GB रैम ऑप्‍शंस में आ सकता है फोन.

OnePlus 13 phone listed on Amazon India: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus भारत में अपना जल्द ही OnePlus 13 phone लॉन्च कर सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक कंपनी के ओर से यह खुलासा नहीं किया गया कि फ़ोन आधिकारिक रूप से कब भारत में लॉन्च करेंगी, लेकिन अब इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर लिस्ट कर दिया गया है। आइए जानते है कि कंपनी क्या कुछ खास वनप्लस 13 phone में उपभोक्ताओं के लिए पेश करने वाली है।

 OnePlus 13 phone के ख़ास फीचर

वनप्लस 13 में 6.82 इंच का 2K+ LTPO AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 3168×1440 पिक्सल होगा। फोन को 12GB/256GB वेरिएंट और 16GB/512GB वेरिएंट में लाया जाएगा। यह तीन कलर ऑप्‍शंस- ब्‍लैक एक्लिप्‍स, मिडनाइट ओसियन और आर्कटिक डॉन कलर्स मे लॉन्च किया जा सकता हैं। जो शुरुआती जानकारी स्मार्टफोन के बारे में सामने आई है कि  वनप्‍लस 13 के भारतीय मॉडल में लगभग वही फीचर दिए जा सकते हैं, जो इसके चीनी मॉडल में हैं। हालांकि यह ColorOS 15 के बजाए OxygenOS 15 पर रन करेगा।

ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप नए फ़ोन में

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। मेन सेंसर 50MP का होगा, जोकि Sony LYT-808 सेंसर हो सकता है। फोन में 50MP का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्‍कोप टेलिफोटो कैमरा भी होगा। इसके अलावा, हैंडसेट में AI फीचर्स, फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

OnePlus 13 मोबाइल फोन 100w फास्ट चार्जिंग वाली 6000mAh बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5जी, 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GLONASS, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर और 4 माइक्रोफोन कंपनी दे सकती हैं।

कब होगा भारत में OnePlus का नया मोबाइल फ़ोन लॉन्च?

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने नए फोन में कई एआई फीचर्स जैसे- एआई अनब्लर, एआई रिफ्लेक्शन इरेजर और एआई नोट्स की सु‍विधा दे सकती है। कंपनी ने फोन के लॉन्‍च डेट अब तक नहीं बताई है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
rbi-ban-konark-urban-co-operative-bank-in-maharashtra

हालांकि इसके जनवरी में आने की उम्‍मीद है। वही कुछ टेक न्यूज वेबसाइट इस हैंडसेट को दिसंबर के अंत या फिर जनवरी, 2025 की शुरुआत में पेश (OnePlus 13 phone listed on Amazon India)करने के दावे भी किए हैं।

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.