Femina Miss India Shivankita Dixit victim digital arrest: सायबर ठगों द्वारा डिजिटल अरेस्ट की वारदात लगातार बढ़ते जा रही है, जहां पहले साइबर अपराधी भोले भाले ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपना शिकार बनाते थे, तो वही अब उनके द्वारा शहरी क्षेत्रों में पढ़ें लिखें लोगों को भी बड़े आसानी से शिकार बनाया जा रहा है। इसके लिए अपराधी अपने शिकार का डर का फ़ायदा उठाकर जांच एजेंसियों और पुलिस के नाम पर ठगी को अंजाम दे रहें है। आईआईटी-बंबई के एक स्टूडेंट के साथ साइबर ठगों द्वारा लाखों रुपए की बड़ी धोखाधड़ी की वारदात की घटना को ज्यादा दिन बीते नहीं थे कि अब फेमिना मिस इंडिया रही शिवांकिता दीक्षित के साथ मंगलवार को डिजिटल अरेस्ट का शिकार बनाकर ₹99,000 की राशि ठगों ने लूट ली हैं।
शातिरों ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया
मिली जानकारी के अनुसार, शिवांकिता दीक्षित को जालसाजों ने दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया और इस दौरान उन्हें डरा धमकाकर 99 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए, इस संबंध में शिवांकिता के पिता संजय दीक्षित ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत में उनके द्वारा बताया गया है कि उनके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई थी, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
उसने शिवांकिता को बताया कि उसके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम कार्ड के जरिए दिल्ली में एचडीएफसी बैंक में खाता खोला गया है, जिसके जरिए मनी लांड्रिंग का अंजाम दिया गया। इसके साथ ही आरोपी ने उस नंबर के ज़रिए खोले खाते में 24 बच्चों के अपहरण की फिरौती की रकम लेने का आरोप भी लगाया था।
शिवांकिता दीक्षित (Femina Shivankita Dixit) से ₹99 हजार रुपये की ठगी
आरोपियों ने शिवांकिता दीक्षित को वीडियो कॉल के माध्यम से खूब डराया उनके अनुसार वीडियो कॉल में 4- 5 अधिकारी जैसे लोगों ने डिजिटल अरेस्ट होने की जानकारी दी। इसके बाद महज दो घंटे के अंदर एक बैंक खाते में उससे ₹99 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए, जालसाजों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़िता ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी। वहीं पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस मामले की (Femina Miss India Shivankita Dixit victim digital arrest) जांच कर रही है।