संपादक, न्यूज़NORTH
Earthquake in Telangana and Philippines: आज बुधवार सुबह तेलंगाना और फिलीपींस में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों के बीच दहशत फैला दी। भारत की बात करें तो नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, तेलंगाना राज्य के मुलुगु जिले में सुबह 7:27 बजे 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। इस दौरान हैदराबाद और आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। वहीं दूसरी ओर, फिलीपींस के इलोकोस प्रांत के उत्तरी शहर बांगुई में भी भूकंप के तेज झटकों ने धरती को हिला दिया।
तेलंगाना के मुलुगु जिले में आए भूकंप से लोग भयभीत होकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। कई इलाकों में इमारतें और खंभे हिलते देखे गए। भूकंप के झटकों के कारण कुछ समय के लिए इलाके में हलचल मच गई। राहत की बात यह रही कि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।
वैज्ञानिकों के अनुसार, भूकंप का केंद्र मुलुगु जिले में धरती के भीतर था और इसकी गहराई लगभग 10 किलोमीटर थी। इस भूकंप के प्रभाव ने एक बार फिर से देश में भूकंप जैसी आपदाओं को लेकर सतर्कता की जरूरत को उजागर किया है।
Earthquake: फिलीपींस में 5.6 तीव्रता
तेलंगाना के कुछ ही घंटों बाद फिलीपींस के लूजोन क्षेत्र में भी भूकंप ने दस्तक दी। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, फिलीपींस में आए भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई। इसका केंद्र बांगुई शहर से लगभग 37 किलोमीटर दूर था, जो 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
फिलीपीन भूकंप विज्ञान एजेंसी (PHIVOLCS) ने बताया कि इस भूकंप से किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, कई इमारतों, सड़कों और दीवारों में दरारें पड़ गई हैं। स्थानीय लोगों ने इमारतों और पेड़ों को हिलते देखा, जिससे दहशत फैल गई। कई लोग अपने परिवारों के साथ सड़कों पर आ गए।
गौर करने वाली बात ये भी है कि फिलीपींस एक ऐसा देश है जो “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है। यह प्रशांत महासागर के चारों ओर फैली एक ज्वालामुखीय पट्टी है, जहां भूकंपीय गतिविधियां बहुत आम हैं। रिंग ऑफ फायर पर स्थित होने के कारण यहां अकसर भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट जैसी प्राकृतिक आपदाएं होती रहती हैं।
अन्य देशों में भी भूकंप
बताया ये भी जा रहा है कि फिलीपींस से पहले गुआम और अफ्रीका के साउथवेस्ट में भूकंप आया था। गुआम में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 के लगभग रही, जबकि अफ्रीका के साउथवेस्ट में भारतीय समयानुसार मंगलवार लगभग सुबह 9 बजे रिक्टर स्केल पर 4.9 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।