संपादक, न्यूज़NORTH
US President Joe Biden Pardon His Son Hunter Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 1 दिसंबर को एक ऐतिहासिक और विवादित फैसला लिया। उन्होंने अपने बेटे हंटर बाइडन को ‘क्षमादान’ देते हुए उनके खिलाफ चल रहे सभी आपराधिक मामलों को खत्म कर दिया। यह फैसला अमेरिका की राजनीति और कानूनी प्रणाली में गहरी बहस का कारण बना है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस फैसले के साथ जो बाइडन अपने ही वचन से ‘यू-टर्न’ लेते हुए दिख रहे हैं।
असल में हंटर बाइडन पर कई गंभीर आरोप लगे थे। उनके खिलाफ पहला आरोप गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने का था। कहा गया कि उन्होंने ड्रग उपयोगकर्ता होते हुए भी एक हथियार खरीदा, जो अमेरिकी कानूनों का उल्लंघन करता है। दूसरा बड़ा आरोप था टैक्स की चोरी से संबंधित। इसको लेकर बताया जाता है कि हंटर ने अपनी आय को सही तरीके से घोषित नहीं किया और टैक्स बचाने के लिए गलत जानकारी दी।
इतना ही नहीं बल्कि हंटर बाइडन के ऊपर ड्रग्स और एस्कॉर्ट्स जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर अत्यधिक पैसा खर्च करने के आरोप भी लगाए गए। याद दिला दें, साल 2018 में हंटर बाइडन की वित्तीय गतिविधियों की जांच शुरू हुई। इसके तहत उनकी टैक्स रिटर्न और अन्य खर्चों की व्यापक समीक्षा की गई। 2023 में उनके खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय किए गए।
Joe Biden Pardon His Son: अब नहीं होगी सुनवाई
डेलावेयर कोर्ट में उनके मामले की सुनवाई दिसंबर में होनी थी। लेकिन अब राष्ट्रपति द्वारा माफी दिए जाने के कारण यह सुनवाई रद्द कर दी जाएगी। अपने आधिकारिक बयान में राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि उन्होंने यह फैसला एक पिता और एक राष्ट्रपति के तौर पर लिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि हंटर को केवल इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वह उनका बेटा है। बाइडन ने यह भी कहा कि न्याय प्रणाली में उनका पूरा विश्वास है, लेकिन उन्हें यह प्रक्रिया राजनीति से प्रेरित लग रही थी। उनका मानना है कि यह कदम उनके और उनके परिवार को कमजोर करने के उद्देश्य से उठाया गया।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
दिलचस्प ये है कि जो बाइडन ने राष्ट्रपति बनने से पहले और बाद में कई बार सार्वजनिक रूप से यह वादा किया था कि वे अपने परिवार के किसी सदस्य को राष्ट्रपति पद का लाभ नहीं देंगे। विशेषकर हंटर को लेकर भी वह टिप्पणी कर चुके थे कि वह अपने बेटे को क़ानूनी रूप से माफी नहीं देंगे। उन्होंने हमेशा कहा था कि कानून का पालन सभी नागरिकों के लिए समान रूप से होना चाहिए। लेकिन इस माफी के फैसले को उनके ही इस वादे के खिलाफ देखा जा रहा है।
अब नहीं हो सकती सजा
अमेरिकी संविधान के तहत राष्ट्रपति के पास यह अधिकार होता है कि वे किसी भी व्यक्ति को माफी दे सकते हैं। जो बाइडन द्वारा हंटर को माफी दिए जाने का मतलब है कि उनके खिलाफ सभी कानूनी कार्यवाही खत्म हो जाएगी और उन पर अब कोई सजा लागू नहीं होगी। इस फैसले को कोई नया राष्ट्रपति भी नहीं बदल सकता है।
बता दें, हंटर बाइडन राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पहली पत्नी नीलिया के बेटे हैं। बाइडन के बड़े बेटे और हंटर के बड़े भाई ब्यू बाइडन की 2015 में ब्रेन कैंसर से मौत हो गई थी, जबकि उनकी मां और बहन की 1972 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।
यह फैसला अमेरिका में राजनीतिक विवाद का मुख्य कारण बन गया है। विपक्षी दलों विशेष रूप से रिपब्लिकन पार्टी ने इसे न्याय प्रणाली का दुरुपयोग बताया है। डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों का कहना है कि यह कदम जो बाइडन ने अपने बेटे को बचाने और अपनी छवि को साफ रखने के लिए उठाया है।