Now Reading
2024 में पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 242 अवैध ड्रोन जब्त किए गए, बढ़ी संख्या: BSF

2024 में पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 242 अवैध ड्रोन जब्त किए गए, बढ़ी संख्या: BSF

  • पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सबसे अधिक 242 अवैध ड्रोन जब्त.
  • अवैध ड्रोन से निपटने के लिए ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात कर रहा BSF.
flipkart-to-test-drone-delivery-of-covid-19-vaccines-in-telangana

illegal drones seized on international border of Punjab: बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल ) पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक के पंजाब को लेकर एक खुलासे को लेकर हर कोई हैरत में है, पंजाब के अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर में पाकिस्तान बड़ी साजिश को अंजाम दे रहा है। उक्त खुलासा चंडीगढ़ में बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सतीश एस खंडारे ने किया। उन्होंने एक बयान में बताया कि पाकिस्तान पश्चिमी हिस्से में अस्थिरता पैदा करने के लिए ड्रोन का प्रयोग कर रहा है। उन्होंने कहा, 2024 में पश्चिमी कमान में 250, खास तौर पर पंजाब में 242 ड्रोन की रिकॉर्ड जब्ती हुई है।

663 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त

पिछले एक साल में बीएसएफ ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ (663 किलोग्राम)और हथियार (69) जब्त किए हैं। साथ ही भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के 275 लोगों को पकड़ा है। इस दौरान छह घुसपैठियों को भी BSF ने मार गिराया है। उन्होंने अपने बयान में कहा,पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र आतंकवादियों को भेजकर तो वही पंजाब और राजस्थान में हथियार एवं मादक पदार्थ तस्करी कर ‘‘देश में सुरक्षा स्थिति को अस्थिर करने’’ की कोशिश कर रहा है।

 एआई को बॉर्डर सुरक्षा के लिए अपनाया जाएगा

इस दौरान उन्होंने BSF की बॉर्डर सुरक्षा तकनीकी को लेकर भी प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि, BSF अंतराष्ट्रीय सीमाओं वाले भारतीय राज्यों में ड्रोन खतरों से अधिक प्रभावी ढंग से निपटने के लिए ड्रोन को जाम करने,गश्त बढ़ाने और पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय बढ़ाने जैसी रणनीतियां अपना रही है। इसमें अवैध ड्रोन से निपटने के लिए ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात कर रहा है, साथ ही बीएसएफ घुसपैठ के प्रयासों का पता लगाने में अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एआई और अन्य तकनीकी प्रगति का उपयोग करने के लिए प्रतिबद्धता का जिक्र भी किया।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also

आपकों बता दे यह कार्यक्रम बीएसएफ के 60वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित था, इसलिए पश्चिमी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक ने सीमा पर मुश्किल मौसम की स्थिति के कारण बीएसएफ के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर भी ध्यान खींचा। इनमें जम्मू-कश्मीर में ठंड से लेकर गुजरात और (illegal drones seized on international border of Punjab)राजस्थान में भीषण गर्मी तक शामिल है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.