Now Reading
WazirX हैक को लेकर Binance के संस्थापक ने तोड़ी चुप्पी, पहले किया था आगाह

WazirX हैक को लेकर Binance के संस्थापक ने तोड़ी चुप्पी, पहले किया था आगाह

  • WazirX हैक को लेकर चांगपेंग झाओ (CZ) ने दी प्रतिक्रिया
  • बोले, "अफ़सोस है, जब ये हुआ तब मैं अमेरिकी जेल में था"
binance-founder-changpeng-zhao-breaks-his-silence-on-wazirx-hack

Binance Founder on WazirX Hack: भारत में WazirX के हालिया हैक और Binance के संस्थापक चांगपेंग झाओ (CZ) के बयान ने क्रिप्टो निवेशकों के बीच पुनः एक नई बहस छेड़ दी है। आपको बता दें, WazirX के हैक के बाद कथित रूप से लगभग 40 लाख से अधिक उपयोगकर्ताओं के फंड्स खतरे में पड़ गए थे। और अब इसको लेकर दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज Binance के संस्थापक, CZ ने एक बयान दिया है, जिसके बाद फिर ये मुद्दा उठता दिख रहा है।

एक यूजर ने हालिया हैक में पैसे गंवाने को लेकर तंज भरे अंदाज़ में WazirX से जुड़ा एक ट्वीट किया और उसमें लिखा कि, ‘CZ समय ने बता दिया कि आप सही थे, पूरा पैसा चला गया।’ इसी के जवाब में चांगपेंग झाओ ने लिखा कि जो कुछ भी हुआ उसके बारे में सुनकर उन्हें दुख है। लेकिन जब ऐसा हुआ तब वह अमेरिकी जेल में थे। उन्होंने कहा कि

“मैं पहले भी उतना ही स्पष्ट था जितना मैं हो सकता था”

Binance & WazirX Hack: क्या है आपसी विवाद?

असल में WazirX और Binance के बीच लंबे समय से चल रहे विवादों ने इस घटना को और पेंचिदा बना दिया है। इस विवाद ने न केवल उपयोगकर्ताओं को परेशानी में डाला है बल्कि भारतीय क्रिप्टो बाजार की विश्वसनीयता पर भी गहरा प्रभाव डाला है।

2024 में WazirX हैकिंग का शिकार हुआ, जिसमें लगभग ₹2,000 करोड़ का नुकसान होने की बात सामने आई थी। इस हैक ने लगभग 50% से अधिक उपयोगकर्ताओं के फंड्स को प्रभावित किया। चोरी हुए फंड्स को अलग-अलग डिजिटल वॉलेट्स में ट्रांसफर कर दिया गया, जिससे इनकी रिकवरी मुश्किल हो गई।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
govt-withdraws-order-that-require-approval-for-ai-model-launches

जाहिर है इस घटना ने वज़ीरएक्स की सुरक्षा प्रणालियों और Binance के साथ उसके संबंधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। दिलचस्प ये है कि साल 2022 में WazirX और Binance के बीच एक अधिग्रहण डील को लेकर चर्चा तेज थी। हालांकि Binance ने दावा किया कि यह डील कभी पूरी नहीं हुई, क्योंकि WazirX ने अपने वादे  पूरे नहीं किए।

वहीं दूसरी ओर, WazirX ने कहा कि Binance के साथ उनके संबंधों ने उपयोगकर्ताओं के बीच भ्रम की स्थिति पैदा की। इस विवाद ने WazirX के प्रबंधन और Binance के साथ उसके संबंधों को लेकर कई सवाल उठाए। और अब प्रभावित उपयोगकर्ता यह समझ नहीं आ रहा कि उनके फंड्स की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कौन है?

$17 मिलियन फंड पर पेंच

असल में WazirX ने Binance पर आरोप लगाया कि उसने $17 मिलियन के उपयोगकर्ता फंड्स को फ्रीज कर दिया, जिससे वे उपयोगकर्ताओं के लिए अनुपलब्ध हो गए। कई क्रिप्टो निवेशक सोशल मीडिया पर CZ से लगातार इसको लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग कर रहे हैं। हाल में भारतीय क्रिप्टो इन्फ्लुएंसर आदित्य सिंह ने भी CZ से सार्वजनिक रूप से पूछा कि क्या Binance इन फंड्स को लेकर क्या अपना रूख विस्तार से साफ करेगा?

नियामकीय जांच जारी

आपको बता दें, भारतीय एजेंसियां WazirX के खिलाफ FEMA के संभावित उल्लंघनों की जांच कर रही हैं। आरोप है कि WazirX के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों और मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया। इस विवाद और जांच ने भारतीय क्रिप्टो बाजार की छवि को धक्का दिया है, जो पहले से ही नियामकीय दबाव का सामना कर रही है।

बात करें हैकिंग का तो इसका सबसे अधिक नुकसान उपयोगकर्ताओं को हुआ है। प्रभावित उपयोगकर्ता Binance और WazirX दोनों से अपने फंड्स की वापसी के लिए ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.