Now Reading
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा, चुनाव लड़ना लगभग तय

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा, चुनाव लड़ना लगभग तय

  • आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा.
  • अवध ओझा यूपी को गोंडा शहर के रहने वाले हैं.

Avadh Ojha joins Aam Aadmi Party: यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी करवाने वाले और अपनी मोटिवेशनल लाइनों के लिए सोशल मीडिया में विख्यात शिक्षक अवध ओझा अब राजनीति में हाथ आजमाते हुए नज़र आएंगे। अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आम आदमी पार्टी उन्हें दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में दिल्ली की किसी एक विधानसभा से चुनाव में उतार सकती है।

मनीष सिसोदिया भी रहें मौजूद

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले निवासी अवध ओझा को लेकर लंबे समय से राजनीति में जानें की चर्चाएं उठती रही है, उन्होंने ने भी कई बार अपनी कोचिंग में इस प्रकार के संकेत दिए है कि, वह राजनीति में हाथ अजमा सकते है। लोकसभा चुनावों के दौरान भी उनके चुनाव लड़ने की बात ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी, तब उनके भाजपा से चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रहीं थी।

लेकिन अब सब खबरों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया हैं।

पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चित

आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर अवध ओझा ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया। शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है। आगे कहा कि आज अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत में मैं आप सभी से यह साझा करना चाहता हूं कि अगर मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़े तो मैं निश्चित रूप से शिक्षा को चुनूंगा।

राजनीति में आकर शिक्षा का विकास ही मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है। बता दे, उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी “ओझा सर” सोशल मीडिया में खूब लोकप्रिय है, उनका पढ़ाने का ख़ास अंदाज के हर हर कोई कायल है। ख़ासकर युवा वर्ग में उनकी लोकप्रियता काफ़ी अधिक देखी गई है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
rajasthan-government-canceled-officers-employees-leaves-amid-heatwave

अरविन्द केजरीवाल ने की तारीफ़

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा के गले में पार्टी का पटका और टोपी पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा की जमकर तारीफें की। उन्होंने कहा, अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में इस देश का जानामाना नाम हैं। इन्होंने लाखों-करोड़ों बच्चों, युवाओं को शिक्षा दी और रोजगार के लिए तैयार किया। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अवध ओझा का बड़ा योगदान है। ओझा के पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली में शिक्षा (Avadh Ojha joins Aam Aadmi Party)  को मजबूती मिलेगी।

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.