Now Reading
Meta ऑस्ट्रेलिया के नए सोशल मीडिया प्रतिबंधों से खुश नहीं, की खुले तौर पर आलोचना

Meta ऑस्ट्रेलिया के नए सोशल मीडिया प्रतिबंधों से खुश नहीं, की खुले तौर पर आलोचना

  • 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं चला पाएंगे इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म.
  • सोशल मीडिया प्रतिबंध नियमों की Meta ने की आलोचना.
meta-urged-to-lift-ban-on-word-shaheed

Meta not happy with Australia’s new social media restrictions: ऑस्ट्रेलिया ने देश में एक नई सोशल मीडिया पॉलिसी लागू की है, जिससे दिग्गज टेक कंपनी कंपनी Meta ने कड़ी आपत्ति जताई है। बता दे, Meta; facebook; Instagram; WhatsApp जैसे सोशल मीडिया कंपनी का स्वामित्व वाली कंपनी है, चुंकि ऑस्ट्रेलिया ने नई सोशल मीडिया पॉलिसी में देश में 16 वर्ष से कम उम्र के नागरिकों (बच्चों) के लिए पूर्णता सोशल मीडिया बैन कर दिया है, इससे Meta बिल्कुल भी खुश नहीं है, और खुलकर ऑस्ट्रेलिया सरकार के फैसले के खिलाफ़ बयानबाजी कर रहा है। मेटा ने आरोप लगाया है कि ऑस्टेलियाई सरकार का फैसला युवाओं के साक्ष्य और आवाज को ठीक से सुने बिना जल्दबाजी में यह कदम उठाया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में उक्त फैसले के समर्थकों का कहना है कि यह अगली पीढ़ी के लिए जरूरी है।

Meta कानून को जल्दबाजी में पारित किया गया

फेसबुक’ और ‘इंस्टाग्राम’ का संचालन करने वाले ‘Meta‘ मंच ने कहा कि यह ‘हड़बड़ी’ में बनाया गया कानून है। जबकि साक्ष्यों और युवाओं की आवाज पर ठीक से विचार नहीं किया गया। हालांकि अब जब कानून देश में लागू हो ही गया है, तो इसके क्रियान्वयन की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। जिससे  तकनीकी रूप से प्रभावी परिणाम मिल सकें। यह सुनिश्चित करना होगा कि किशोरों के लिए सभी सोशल ऐप्स पर नियमों को सही तरीके से लागू किया जाए।

5 करोड़ डॉलर तक का जुर्माना

नए सोशल मीडिया कानूनों को लेकर ऑस्टेलियाई सरकार ने कई कड़े नियमों को लागू किया है, इसमें तकनीकी कंपनियों जैसे मेटा (इंस्टाग्राम, फेसबुक), टिकटॉक को अपने प्लेटफॉर्म्स पर बच्चों के अकाउंट्स को ब्लॉक करना होगा, अन्यथा उन्हें 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना भुगतना पड़ेगा।यह प्रतिबंध अगले एक साल में पूरी तरह लागू होगा, इसके साथ ही तकनीकी कंपनियों की जिम्मेदारी होगी कि वह 16 साल से कम उम्र की आयु के नागरिकों को अपना प्लेटफॉर्म उपयोग करने से रोकें, नहीं तो उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जा सकती है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
easemytrip-suspends-all-maldives-flight-bookings

गौरतलब हो, मेटा से पूर्व एक्स प्रमुख एलन मस्क भी ऑस्ट्रेलिया के सोशल मीडिया प्रतिबंध की आलोचना कर चुके हैं और उन्होंने इसे ऑस्ट्रेलियाई लोगों का इंटरनेट पर नियंत्रण पाने का एक तरीका बताया, लेकिन जो भी हो अब कानून देश में लागू हो चुका है, जिसके बाद तकनीकी कंपनियों की जिम्मेदारी (Meta not happy with Australia’s new social media restrictions) अधिक बढ़ जाएगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.