Now Reading
फर्जी ऐप डाउनलोड करने के मामले में भारत नंबर-1, सामने आई 15 फेक लोन ऐप्स की लिस्ट

फर्जी ऐप डाउनलोड करने के मामले में भारत नंबर-1, सामने आई 15 फेक लोन ऐप्स की लिस्ट

  • तुरंत फोन से डिलीट कर दें ये 15 फर्जी Loan Apps.
  • भारत में 80 लाख से ज्यादा लोगों के मोबाइल में इंस्टाल.
whatsapp-launches-voice-note-transcription-features

India number-1 in terms of downloading fake apps: अमेरिकी साइबर सुरक्षा कंपनी मैकएफी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनियाभर में सबसे अधिक फेक ऐप्स डाउनलोड करने वाला देश है। यानि की मोबाइल फ़ोन ऐप के माध्यम से धोखेबाजों और जालसाजों के चुंगल में फंसकर अपना आर्थिक मानसिक नुकसान करवाने वालों की संख्या भी देश में अधिक होगी। ऐसे में इन धोखेबाजों से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए मैकएफी ने कुछ मोबाइल ऐप की पहचान की है, जो लोगों के साथ ठगी करती है। यदि आपके मोबाइल फ़ोन में लिस्ट में बताया गया कोई ऐप है, तो उसे जल्द अपने मोबाइल से उड़ा दे।

80 लाख यूजर्स ने डाउनलोड किया इन फर्जी लोन ऐप को

McAfee की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में कई fake Loan Apps ने लोगों के साथ ठगी की है, उन्हें आसानी से लोन का लालच देकर जाल में फंसाया है और फिर ठगी को अंजाम दिया है। ऐसी फर्जी लोन ऐप्स को डाउनलोड करने वालों की संख्या करीबन 8 मिलियन यानी 80 लाख है, इन्हीं 8 मिलियन लोगों के लिए चेतावनी देते हुए McAfee ने एक 15 फर्जी लोन ऐप्स की लिस्ट जारी की है, जो लोगों का डेटा चोरी करने से लेकर आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है।

ऐसी फर्जी लोन ऐप्स का नाम क्रमबद्ध यह है…..

Préstamo Seguro-Rápido, seguro

 

Préstamo Rápido-Credit Easy

 

ได้บาทง่ายๆ-สินเชื่อด่วน

 

RupiahKilat-Dana cair

 

ยืมอย่างมีความสุข – เงินกู้

 

เงินมีความสุข – สินเชื่อด่วน

 

KreditKu-Uang Online

 

Dana Kilat-Pinjaman kecil

 

Cash Loan-Vay tiền

 

RapidFinance

 

PrêtPourVous

See Also
elon-musk-coming-to-india-to-meet-pm-modi-in-april

 

Huayna Money

 

IPréstamos: Rápido

 

ConseguirSol-Dinero Rápido

 

ÉcoPrêt Prêt En Ligne

यदि इन नामों से कोई भी ऐप आपके मोबाइल फोन में है, तो जल्द इनसे अपना पल्ला छुड़ा ले, नहीं तो आपकों भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

डेटा चोरी का तरीका

गूगल ऐप स्टोर ने इनमें से कई ऐप्स को अपने स्टोर से हटा दिया है, लेकिन इनमें से कई ऐप्स इतनी एडवांस तरीके से डिजाइन की गई है कि वह googel की सुरक्षा को तोड़ते हुए अब भी कई लोगों के फ़ोन में ऑलरेडी इंस्टॉल है, ऐसे लोग जल्द ही इन ऐप्स से छुटकारा पा ले, तो उनके लिए बेहतर होगा साथ ही किसी भी ऐप्स को अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल करने से पहले मैसेज, कैमरा, माइक्रोफोन और लोकेशन का एक्सेस देना होगा, जो एक खतरनाक कदम है। कई लोग बिना सोचे समझे इसकी परमिशन दे देते हैं, जिसका फ़ायदा जालसाज उठाते है। एक बार ऐप को एक्सेस मिल जाता है तो ये ऐप बैंकिंग के लिए जरूरी वन-टाइम पासवर्ड सहित आपके जरूरी डेटा को आसानी से चुराया जा सकता है, इसलिए इस बात का ध्यान रखना भी (India number-1 in terms of downloading fake apps) आवश्यक है।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.