Now Reading
National Cinema Day: 29 नवंबर को सिर्फ 99 रुपये में देखें सकते हैं फिल्में

National Cinema Day: 29 नवंबर को सिर्फ 99 रुपये में देखें सकते हैं फिल्में

  • नेशनल सिनेमा डे के मौके पर बेहतरीन फिल्मों की टिकट सिर्फ़ ₹99 में.
  • PVR, Cinépolis, Wave cinema जैसे बड़े थिएटर चेन की टिकटों की दर सिर्फ़ ₹99.

National Cinema Day 2024: 29 नवंबर 2024 (शुक्रवार) को नेशनल सिनेमा डे के मौके पर PVR, Cinépolis, Wave cinema जैसे बड़े थिएटर चेन ने अपनी टिकटों की दर सिर्फ़ ₹99 करने का फैसला लिया है, हर साल नेशनल सिनेमा डे के अवसर में सिनेमा प्रेमियों के लिए इस प्रकार का ऑफ़र थिएटर चेन कंपनियों द्वारा दिया जाता है। इस बार भी यह 29 नवंबर दिन शुक्रवार को सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए ऑफ़र दिया गया है, जिसमें वह सिर्फ़ ₹99 की न्यूनतम राशि में अपनी पसंदीदा फ़िल्मों को सिनेमाघरों में जाकर देख सकें। जी हां, जो टिकट 400-500 रुपए की होती है, वो 29 नवंबर के दिन सिर्फ 99 रुपए में मिलेगी।

हर साल नेशनल सिनेमा डे के मौके में एक दिन टिकट में ऑफ़र

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने ऑफर देते हुए एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसके अनुसार, PVR, INOX, CINEPOLIS, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, MOVIEMAX, M2K, DELITE जैसे सिनेमा हॉल में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर मूवी टिकट केवल 99 रुपये में मिलने वाली है। ये ऑफर सिर्फ 29 नवम्बर के लिए है। यानी एक दिन बाद ये ऑफर नहीं होगा।

BookMyShow और सिनेमा चैन के आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक

जो भी सिनेमाप्रेमी काफ़ी लंबे वक्त से थियेटर में जाकर फ़िल्म देखने का प्लान बना रहें थे, लेकिन महंगी कीमतों की वजह से उन्हें अपने प्लान को कैंसिल करना पड़ रहा था, वह सभी और अन्य सभी सिनेमा प्रेमी अपने नज़दीकी सिनेमा चैन में जाकर सिर्फ़ ₹99 में अपनी पसंदीदा फ़िल्मों का लुप्त उठा सकते हैं। इन टिकट को BookMyShow और सिनेमा चैन के आधिकारिक वेबसाइट से भी बुक किया जा सकता है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
rat-miner-house-demolished-delhi-lg-promises-new-home

 सिनेमा हॉल में इन फिल्मों का राज

वर्तमान में 29 नवंबर को सिनेमाप्रेमी थियेटर में शूजित सरकार की फिल्म आई वांट टू टॉक, सिंघम अगेन, भूल भुलैया 3, द साबरमती रिपोर्ट, KANGUVA, ग्लैडिएटर 2, वेनम, धर्म रक्षक संभाजी महाराज, नाम, AMARAN जैसी फिल्मों का लुप्त उठा सकते है। यदि आप इन बेहतरीन फिल्मों का लुप्त उठाना चाहते हो तो, आपके पास ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ऑप्शन है। ऑफलाइन में आपको मल्टीप्लेक्स हॉल जाकर खुद से टिकट बुक करनी होगी, वहीं ऑनलाइन की बात करें, तो BookMyShow, PVR cinema, Paytm जैसी App से टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि इसमें 3D फ़िल्मों, रेक्लाइनर्स और (National Cinema Day 2024) प्रीमियम फॉर्मट शामिल नहीं किए जातें है, वही थियेटर चैन की सभी नियम और शर्त उनके अनुसार लागू होते है।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.