संपादक, न्यूज़NORTH
Zoom Changes It’s Name: इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि पिछले कुछ सालों ने Zoom का नाम लेते ही सबके दिमाग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का ही ख्याल आता था। अगर आपको याद हो तो मुख्य रूप से लॉकडाउन यानी साल 2020 के करीब Zoom ने अचानक लोकप्रियता हासिल की थी। उसका तात्कालिक कारण वर्क-फ्रॉम-होम का चलन बढ़ना था। अब इसी कंपनी ने अपने नाम में बदलाव करने का ऐलान किया है, क्योंकि यह खुद को एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तक सीमित नहीं रखना चाहती।
जी हाँ! Zoom ने अपना नाम बदलते हुए अब नाम से Video शब्द को ही हटा दिया है, जिसका कंपनी मानों आज के समय एक पर्याय बन चुकी है। इस कदम के बाद Zoom Video Communications Inc. अब केवल Zoom Communications Inc के नाम से जानी जाएगी।
Zoom Changes It’s Name: क्या है कारण?
कंपनी के सीईओ, एरिक युआन (Eric Yuan) का कहना है कि अब Zoom एक ह्यूमन कम्यूनिकेशन के लिए AI-फ़र्स्ट वर्क प्लेटफ़ॉर्म बन कर उभर सकने की कोशिश करेगा। कंपनी आज के समय के ऑफ़िसों के कामकाज के लिए मॉडर्न हाइब्रिड समाधान प्रदान करने की कोशिश करेगी, जिसमें एआई तकनीक एक अहम भूमिका निभा सकती है।
Allow us to reintroduce ourselves. Today, we are officially dropping “video” from our legal name and will be known simply as Zoom Communications, Inc. ➡️ https://t.co/CzFOwgXd0w
📌 The context: Although you may know Zoom as “Zoom,” until today our official legal name was “Zoom… pic.twitter.com/IUrk1Ggbbj
— Zoom (@Zoom) November 25, 2024
असल में Zoom अब केवल वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग तक सीमित नहीं रहना चाहती है, बल्कि एक फुल-स्टैक ऑफ़िस सोल्यूशन बननें की कोशिश में है। इसकी ज़रूरत इसलिए भी है क्योंकि बाजार में मौजूदा समय में तमाम दिग्गज कंपनियाँ जैसे Google, Microsoft और Slack आदि अपने प्लेटफॉर्म की पेशकश कर रहे हैं और ये कंपनियाँ अपने आप को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से परे भी परिभाषित कर चुकी है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
Google Workspace, Microsoft 365, और Slack जैसे प्लेटफॉर्म्स में वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा तो मौजूद है ही, इसके साथ ही अन्य तमाम सुविधाओं को लेकर भी इनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
नई पहचान की ओर बढ़ रहा Zoom
महामारी के दौरान Zoom Meetings का उपयोग पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर हुआ। यह कंपनियों, शिक्षण संस्थानों, और व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं के लिए एक जाना पहचाना नाम बन गया। इसके चलते Zoom की सालाना राजस्व में भारी वृद्धि देखी गई, जो 2020 के अंत तक चार गुना बढ़ गई।
और अब Zoom का लक्ष्य है कि उसे सिर्फ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के रूप में ना देखा जाए। अब कंपनी एक व्यापक कार्यस्थल समाधान के रूप में उभरने की कोशिश कर रही है, जो सिर्फ वीडियो नहीं, बल्कि कई अन्य फीचर्स भी प्रदान करेगा। इसके अंतर्गत Zoom Workplace, Zoom Team Chat और नए AI फीचर्स शामिल हैं।
अब, Zoom खुद को एक “AI-First” प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित कर रहा है, जो कर्मचारियों को हाइब्रिड वर्क का एक मॉडर्न समाधान प्रदान करता है। यह नाम परिवर्तन कंपनी के उद्देश्य और दिशा में एक बदलाव का प्रतीक है। Zoom ने अक्टूबर में अपने AI Companion 2.0 को लॉन्च किया, जो अपने उन्नत फीचर्स जैसे कि रियल-टाइम समरी और असिस्टेंस टूल्स के साथ आया।