Now Reading
स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को मिलेंगे ₹500 प्रति माह, आवेदन प्रक्रिया शुरू

स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को मिलेंगे ₹500 प्रति माह, आवेदन प्रक्रिया शुरू

  • CBSE के सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू.
  • सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप योजना के तहत 500 रुपए प्रति माह की छात्रवृत्ति.

Girl students studying in schools will get ₹ 500 per month: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए 500 रुपये महीना स्कॉलरशिप देने का फैसला किया गया है, जिसके लिए छात्राएं 23 दिसंबर तक आवेदन कर सकती है। लेकिन CBSE द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि उक्त योजना का लाभ सिर्फ़ सिंगल गर्ल चाइल्ड वाली छात्रा को ही मिलेगा यानि की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन वह ही छात्रा कर सकती है, जो अपने माता पिता की एकमात्र संतान है। सिर्फ़ ऐसी सभी छात्रा ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकती है।

छात्राओं को अपने दस्तावेज़ विद्यालय में सत्यापित करना होगा

जो भी छात्रा सीबीएसई बोर्ड द्वारा ₹500 माह की स्कॉलरशिप का लाभ उठाना चाहती है, तो उन्हें आवेदन से पूर्व अपने सभी दस्तावेजों को अपने विद्यालय में जमा करके सत्यापित करने होंगे। सत्यापन के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में एनआरआई छात्राएं भी पढ़ती हैं। वह भी इस छात्रवृत्ति की पात्र होंगी, लेकिन योजना का लाभ लेने के लिए उनकी ट्यूशन फीस प्रति छह हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। छात्राएं अधिक जानकारी के लिए www.cbse.gov.in पर जा सकती है।

छात्राओं के लिए पात्रता के मानक

इस स्कॉलरशिप के लिए छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन जमा करने होंगे। ऐसी छात्राएं जो सीबीएसई 2024 में 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं और 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं, वे इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे छात्राएं जो अपनी छात्रवृत्ति का नवीनीकरण कराना चाहते हैं, वे भी ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इसके लिए जो अर्हता रखी गई है, उसमें केवल वह छात्राएं योग्य होंगी जिन्होंने 10 कक्षा में 60 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और छात्रवृत्ति 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं की छात्रों को दी जाएगी। इसके अलावा वर्ष 2023 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने की वाली छात्राओं को रेन्यूवल के लिए भी कहा गया है। वहीं वह छात्राएं भी योजना का लाभ ले सकेंगी, जिनकी ट्यूशन (Girl students studying in schools will get ₹ 500 per month)  फीस 1500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं है।

See Also
insolvency-petition-against-byjus-in-nclt

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.