संपादक, न्यूज़NORTH
Pakistan PTI Protest in Islamabad: पाकिस्तान में एक बार फिर हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। राजनीतिक तनाव अब सड़कों पर वापस दिखाई देने लगा है। फिलहाल पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर उनके समर्थकों ने इस्लामाबाद का घेराव कर लिया है। उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इमरान खान की रिहाई और 26वें संवैधानिक संशोधन को रद्द करने के लिए देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बता दें, इमरान खान को पिछले साल अप्रैल में प्रधानमंत्री पद से हटाया गया था और इस समय वह जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ 150 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें भ्रष्टाचार, देशद्रोह, और हिंसा को बढ़ावा देने जैसे आरोप शामिल हैं। हालांकि, PTI का कहना है कि ये सभी मामले राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित हैं और इमरान खान को सत्ता से दूर रखने का प्रयास हैं।
Pakistan Protest: PTI की मांगे
PTI ने इस विरोध प्रदर्शन के दौरान चार मुख्य मांगें रखी हैं। पहला है कि 26वें संवैधानिक संशोधन को तुरंत रद्द किया जाए। साथ ही लोकतंत्र और संविधान को बहाल किया जाए। इसके साथ ही पार्टी का कहना है कि जनता का जनादेश और राजनीतिक स्वतंत्रता सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही इमरान खान समेत सभी निर्दोष राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की भी माँग है। इमरान खान ने जनता से ‘गुलामी की बेड़ियों को तोड़ने’ के लिए इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेने का आग्रह किया है।
इमरान खान की पत्नी, बुशरा बीबी, और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर इस्लामाबाद में PTI समर्थकों का नेतृत्व कर रहे हैं। एक वायरल वीडियो में बुशरा बीबी को गंडापुर के साथ कंटेनर पर खड़े होकर समर्थकों को जोश दिलाते हुए देखा जा सकता है।
दिलचस्प यह है कि PTI ने अपने प्रदर्शन के लिए इस्लामाबाद के डी-चौक को चुना है, जो प्रमुख सरकारी इमारतों के पास स्थित है। यहां राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय, संसद भवन और उच्चतम न्यायालय हैं।
Pakistanis have spoken up against US Backed government in Pakistan.They are demanding their rights and freedom of Imran khan. pic.twitter.com/VtH4q9mdjc
— Lebanon Times 🇱🇧 (@TimesOF_Lebanon) November 24, 2024
लॉकडाउन जैसी स्थिति
व्यापक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान सरकार ने राजधानी इस्लामाबाद में सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा, इस्लामाबाद में प्रवेश करने वाले सभी मुख्य मार्गों पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। इस्लामाबाद में धारा 144 लागू की गई है। लोगों को एक साथ इकट्ठा होने की अनुमति नहीं है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
बताया जा रहा है कि 8000 से अधिक अतिरिक्त पुलिसकर्मी, रेंजर्स, और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के जवानों को तैनात किया गया है। यह कदम PTI समर्थकों के बढ़ते विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र उठाया गया है। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने यहां की सुरक्षा का जायजा लिया है और किसी भी विपरीत स्थिति से निपटने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं। नकवी ने साफ किया कि डी-चौक में प्रदर्शन के लिए आने वाले लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।
Pakistan PTI Protest: हजारों गिरफ्तार
स्थानीय मीडिया के हवाले से सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में हजारों PTI समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने PTI कार्यकर्ताओं पर आंसू गैस के गोले दागे और जगह-जगह पर झड़पें हो रही हैं। अब तक 4,000 से अधिक समर्थकों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिनमें पांच सांसद भी शामिल हैं।
अमेरिकी दूतावास की चेतावनी
लाहौर समेत अन्य प्रमुख शहरों में भी ट्रैफिक बंद कर दिया गया था, हालांकि कुछ स्थानों पर इसे आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है। इस्लामाबाद में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की है। दूतावास ने सभी नागरिकों को भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने और सतर्क रहने की सलाह दी है।