Greater Noida Expressway Speed limit: ठंड में कोहरे से संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए Greater Noida Expressway में वाहनों की गति को कम करने के नए नियमों को लागू किया गया है। ठंड बढ़ते ही खासकर उत्तर भारत के इलाकों में घने कोहरों की वजह से वाहन चालकों को सड़को में देखने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसी के मद्देनजर अब ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा उपायों को लागू करने का निर्णय लिया। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दिसंबर महीने से वाहनों की स्पीड लिमिट में कमी की जाएगी।
अब ये होंगी एक्सप्रेसवे में वाहन चलाने की निर्धारित गति
दिसंबर से, कोहरे की स्थिति के दौरान सुरक्षा बढ़ाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर गति सीमा कम कर दी जाएगी। हल्के वाहनों की गति 75 किमी/घंटा तक सीमित रहेगी, जबकि भारी वाहनों की गति 60 किमी/घंटा तक सीमित रहेगी। एक्सप्रेसवे के साथ एमपी टू स्थित एलिवेटेड रोड पर भी यह व्यवस्था लागू होगी जो कि दिसंबर से फरवरी महीने के मध्य तक बनी रहेगी।
24 किमी लंबा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे
नोएडा प्राधिकरण एक्सप्रेसवे और उससे पहले के रास्तों पर गति सीमा संबंधी जानकारी देने के लिए बोर्ड लगाएगा. साथ ही, कोहरे से बचाव के लिए ब्लिंकर और रिफ्लेक्टर भी लगाए जाएंगे। जहां यातायात बोर्ड की मरम्मत करने की आवश्यकता होगी वह मरम्मत कार्य भी शुरू कर दिए गए है। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे करीबन 24 किमी लंबा है, जिसमें एक्सप्रेसवे का 20 किमी हिस्सा अकेला नोएडा क्षेत्र में आता है। एक्सप्रेसवे के अलावा दिल्ली और NCR क्षेत्र में मौजूद अन्य मार्गों में भी कुछ इसी प्रकार के कोहरे के चलते निर्देशों को लागू किया गया है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
यातायात विभाग की ओर से मास्टर प्लान रोड नंबर-1, 2, 3 और 6 पर भी गति सीमा कम की जाएगी, इन सड़कों पर भी वाहनों की गति 80 से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की जाएगी। इसके अलावा जहां भी 74 मीटर चौड़ी सड़क मौजूद है, वह इन्ही नियमों को लागू किया (Greater Noida Expressway Speed limit) गया है।