Now Reading
DUSU Result: छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित, अध्यक्ष NSUI और उपाध्यक्ष पद ABVP के हिस्से

DUSU Result: छात्र संघ चुनाव के नतीजे घोषित, अध्यक्ष NSUI और उपाध्यक्ष पद ABVP के हिस्से

  • एनएसयूआई ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की.
  • एबीवीपी ने उपाध्यक्ष और सचिव पर पर जीत दर्ज की.

DUSU Student Union Election Result: दिल्ली विश्विद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के परिणामों को घोषित कर दिया गया है, बीते माह सितंबर में हुए चुनावों में इस बार दिल्ली विश्विद्यालय में छात्रसंघ चुनावों के अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद के लिए कांग्रेस की स्टूडेंट विंग NSUI ने बाजी मार ली है, तो वही उपाध्यक्ष और सचिव के पदों मे बीजेपी की छात्र इकाई ABVP के छात्रों ने अपने नाम किया है। बता दे, छात्रसंघ चुनावों के परिणामों को पूर्व में ही घोषित हो जाना था लेकिन विश्विद्यालय संपति (दीवारों में रंगरोगन, फ्लैक्स) को नुकसान पहुंचाने के आरोप फिर विवाद ने दिल्ली हाईकोर्ट ने परिणाम घोषित करने में विवाद समाप्त होने तक रोक लगा दी थी।

किसे मिले कितने वोट?

डीयू छात्रसंघ चुनावों में प्रत्याशी के तौर में उतरे छात्रों में अध्यक्ष पद में विजयी उम्मीदवार NSUI के रौनक खत्री को कुल 20,207 वोट मिले। वहीं उनके प्रतिद्वंदी एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को 18,864 वोट मिले। इस प्रकार NSUI के रौनक खत्री ने अध्यक्ष पद के लिए  1343 वोटों के अंतर से जीत हासिल की। वही उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के भानु प्रताप और एनएसयूआई के यश नांदल के बीच मुकाबला था, जिसमें एबीवीपी के भानु प्रताप ने 24,166 वोट प्राप्त किए उनके प्रतिद्वंदी एनएसयूआई के यश नांदल को सिर्फ़ 15,404 वोट मिले जो कि उनकी वोटों की संख्या से 8762 कम था।

एनएसयूआई के लोकेश चौधरी ने 6726 वोटों के अंतर से संयुक्त सचिव के पद के लिए जीत दर्ज की। चौधरी को कुल 21,975 वोट मिले, जबकि एबीवीपी के अमन कपासिया को 15,249 वोट मिले।वही सचिव के तौर में एबीवीपी की मित्रविंदा करनवाल ने 1467 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 16,703 वोट मिले, जबकि एनएसयूआई की नम्रता जेफ मीना को कुल 15,236 वोट मिले।

7 साल के लंबें इंतजार के बाद NSUI का अध्यक्ष

दिल्ली विश्विद्यालय में बीते 10 सालों से ABVP का कब्जा था, लेकिन इस बार ABVP को विश्विद्यालय में सिर्फ़ उपाध्यक्ष और सचिव के पद से ही संतुष्ट करना होगा। NSUI का डीयू में 7 साल बाद अपना अध्यक्ष जीत के आया है।

See Also

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, दिल्ली विश्वविद्यालय की तरफ से सभी कॉलेजों, विभागों, संस्थानों और केंद्रों को 24 नवंबर को बैलेट पेपर की गिनती और 25 नवंबर को ईवीएम वोट काउंटिंग का निर्देश दिया गया है। इसमें सभी मॉर्निंग कॉलेजों में वोट काउंटिंग 8:00 बजे से और ईवनिंगि कॉलेजों (DUSU Student Union Election Result) में दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुई थी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.