Prasar Bharati launches Waves OTT service: प्रसार भारती भारत की सार्वजनिक प्रसारण सेवा, जो रेडियो और टेलीविजन के माध्यम से देश के लिए समाचार, शिक्षा, मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रदान करती है। अब उसने अपनी सेवाओं का विस्तार किया है, सार्वजनिक प्रसारण सेवा ने अब अपने नए OTT platform Waves को लॉन्च किया है। Waves OTT के माध्यम से दर्शक अब प्रसार भारती के कार्यक्रमों को मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट के माध्यम से स्थानीय भाषाओं में कंटेंट कही भी देख पाएंगे।
फैमिली एंटरटेनमेंट की नई लहर ‘Waves’
भारत की सार्वजनिक प्रसारण सेवा ने अपने नए OTT (over the top) प्लेटफॉर्म Waves को एक नए टैगलाइन के साथ दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया है। Waves का टैगलाइन फैमिली एंटरटेनमेंट की नई लहर होगा। इसमें दर्शकों को 12 भाषा के अलग अलग कंटेंट के अलावा स्थानीय स्तर के विषयों को देखने की सहूलियत होगी। इसे फिलहाल अभी फ्री सेवा के तौर में शुरू किया गया, सिर्फ़ कुछ अपवाद को छोड़कर सभी प्रोग्रामों तक दर्शकों को बिना किसी शुल्क के पहुंच होगी। वह अपने पसंदीदा कार्यक्रमों और विषयों को देख पाएंगे।
IFFI के गोवा इवेंट में किया गया लॉन्च
55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन गोवा में बड़े धूमधाम से किया जा रहा है। इस मौके पर कई सारे बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के सितारों ने शिरकत की है, इसी इवेंट में सार्वजनिक प्रसारण सेवा प्रसार भारती ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म Waves को लॉन्च किया है। प्रसार भारती ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए OTT प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने की जानकारी दी है।
Prasar Bharati launches the #WAVES #OTT platform at #IFFI !
The platform aims to revive nostalgia while embracing modern digital trends by offering a rich mix of classic content and contemporary programming #IFFI2024 #IFFI55
(1/3) pic.twitter.com/3l3DlRNSE4
— PIB India (@PIB_India) November 20, 2024
पोस्ट में लिखा है- ‘प्रसार भारती ने IFFI में WAVES ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया! प्लेटफॉर्म का टारगेट क्लासिक कंटेंट और कंटेम्परेरी प्रोग्रामिंग का एक समृद्ध मिश्रण पेश करके एडवांस डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को ताजा करना है।’
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
Waves पर लगभग 65 लाइव चैनल्स होंगे लाइव
Waves पर लगभग 65 लाइव चैनल्स उपलब्ध हैं, जिनमें लोकप्रिय नेटवर्क जैसे B4U, ABZY, SAB ग्रुप, और 9X मीडिया शामिल हैं। इसके साथ ही प्रमुख समाचार चैनलों में इंडिया टुडे, न्यूज नेशन, रिपब्लिक, एबीपी न्यूज, न्यूज24, और एनडीटीवी इंडिया भी इस में दिखाएं जायेंगे। वही सभी दूरदर्शन और आकाशवाणी चैनल्स भी इस ऐप पर देखे जा सकते हैं। Waves को उपभोक्ताओं के द्वारा Apple स्टोर या फिर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।