Now Reading
10वीं और 12वीं के टॉपर्स को मिलेंगे ₹10 हज़ार से ₹1 लाख की राशि और लैपटॉप

10वीं और 12वीं के टॉपर्स को मिलेंगे ₹10 हज़ार से ₹1 लाख की राशि और लैपटॉप

  • डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को बिहार में मेधा दिवस के तौर पर मनाया जाएगा.
  • बिहार बोर्ड के 75 टॉपर स्टूडेंट्स को पुरस्कार राशि दी जाएगी.
Panjab University girl students will get leave during periods

BSEB Bihar Board Topper:  बिहार सरकार राज्य में 10वी और 12वी के टॉपरों को प्रोत्साहन स्वरूप 10 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपए की राशि वितरित करने वाली है। इसके लिए राज्य के शिक्षा विभाग ने बिहार के 75 टॉपरों को लिस्ट बना ली है, जिन्हें राज्य सरकार उक्त राशि के साथ साथ लैपटॉप भी प्रदान करेगी। बिहार सरकार भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को बिहार में मेधा दिवस के तौर पर मनाएगी, जिसमें  मैट्रिक और इंटर के 75 टॉपरों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर को देशभर में मनाई जाती है, बिहार में डॉ. राजेंद्र प्रसाद जन्म स्थान होने की वजह से वह और अधिक उल्लास के साथ डॉ राजेंद्र प्रसाद को याद किया जाता है। इसी के चलते 3 दिसंबर को उनके जयंती के अवसर में बिहार सरकार इंटर एवं मैट्रिक के 75 मेधावियों को इनाम देगी। इसमें इंटर के तीनों संकाय में टॉप पांच में 24 विद्यार्थी तो मैट्रिक के टॉप 10 में 51 विद्यार्थी शामिल हैं।

जिला अधिकारी और शिक्षा अधिकारियों का भी सम्मान

बिहार सरकार की और से इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार बोर्ड कर रहा है। बिहार बोर्ड सिर्फ बच्चों को ही नहीं, बल्कि विभिन्न जिलों के डीएम को भी सम्मानित करेगा।  इसके लिए उन डीएम की लिस्ट बनाई जाएगी, जिन्होंने अपने जिले में एजुकेशन के सेक्टर में बेहतरीन योगदान दिया हो, साथ ही ऐसे जिले के शिक्षा अधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा, जहां के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके राज्य को गौरवान्वित (BSEB Bihar Board Topper)  किया है।

किस प्रकार होगा पुरस्कारों का वर्गीकरण

पुरुस्कारों के वर्किकरण में इंटर के विज्ञान में टॉप छह में नौ छात्रों को कॉमर्स में टॉप पांच में आठ छात्रों को तो वही आर्ट्स के टॉप पांच में पांच छात्रों को बिहार बोर्ड पुरस्कार से सम्मानित करेगा। इंटर में वाणिज्य, कला और विज्ञान संकाय के विद्यार्थी वहीं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एक-एक लाख रुपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपये और तीसरा स्थानप्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।

See Also
diljit-dosanjh-dil-luminati-concert-at-jln-stadium-delhi-makes-player-angry

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

गौरतलब हो, पुरस्कार राशि में प्रथम से लेकर चौथे पांचवे में अलग अलग वर्गीकरण किया गया है लेकिन इंटर मैट्रिक और सभी संकायों के टॉप 75 छात्रों को लैपटॉप प्रशस्ति-पत्र व मेडल समान रूप से प्रदान किया जाएगा।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.