Now Reading
52 करोड़ रुपये में बिका टेप से चिपका केला, सब हैरान

52 करोड़ रुपये में बिका टेप से चिपका केला, सब हैरान

  • चीनी बिजनेसमैन ने 52 करोड़ रुपये में एक केला खरीदा.
  • केले से बनाए इस आर्ट को सिल्वर डक्ट टेप की मदद से दीवार में चिपकाया गया.

Banana stuck to tape sold for Rs 52 crore: आप सभी ने कभी न कभी केला अवश्य ही खाया होगा, यह एक ऐसा फल है, जिसके सेवन मात्र से शरीर में कई प्रकार के विटामिन्स और प्रोटीन की मात्रा शरीर को प्राप्त हो जाती है। केला कीमत में भी काफ़ी सस्ता होता है, इसलिए इसे आम से लेकर खास लोग भी बड़े शौक से खाते है। लेकिन जब हम आपको बताएं कि ये सस्ता फल कही एक जगह में करोड़ों रुपए में बिक गया वो भी सिर्फ़ एक केला तो यह आपके लिए ताजुब्ब वाली बात होगी या नहीं! होगी ही, ऐसा ताज्जुब घटा है, न्यूयार्क में जहां 52 करोड़ रुपए में सिर्फ़ एक केला बिका है, वो भी टेप से चिपका हुआ।

जी हां! टेप से चिपके एक केले के लिए 52 करोड़ रुपए खर्च किए गए लेकिन ये कोई आम केला नहीं था। यह केला इटली के मशहूर कलाकार मॉरिज़ियो कैटलन द्वारा बनाई गई एक अनोखी कला कृति थी, जिसमें एक फ्रेश केला दीवार पर चिपका हुआ था, बुधवार को नीलामी में 52 करोड़ रुपये ($6.2 मिलियन) में बिक गया।

चीनी बिजनेसमैन ने 52 करोड़ रुपये में खरीदा

अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में एक नीलामी के दौरान चीनी बिजनेसमैन ने 52 करोड़ रुपये में एक केला खरीदा है, जो कि इटली के मशहूर कलाकार मॉरिज़ियो कैटलन द्वारा बनाई गई एक अनोखी कला कृति बताई जा रही है। इस अनोखी कला कृति को लेकर अमेरिका के शहर न्यूयार्क में नीलामी शुरू की गई थी, जिसमें दुनियाभर के कई दौलतमंदों ने शिरकत की थी।

लोगों ने जमकर केले के ऊपर बोली लगाई 8 लाख डॉलर से शुरू हुई बोली  5.2 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई। लेकिन सबको पीछे छोड़ते हुए चीनी उद्योगपति ने इसे 6.2 डॉलर में अपने नाम कर लिया। भारतीय रुपए में इसकी कीमत तकरीबन 52 करोड़ रुपए आंकी गई।

See Also
australian-journalist-avani-dias-not-allowed-to-cover-india-election-by-modi-govt

क्रिप्टो संस्थापक जस्टिन सन ने इसे खरीदा

नीलामी के दौरान चीन में जन्मे क्रिप्टो संस्थापक जस्टिन सन इसे खरीदने के लिए छह मिलियन से अधिक का भुगतान किया है, पांच साल पहले इसी आर्ट के लिए 120,000 डॉलर की बोली लगाई गई थी। हालांकि इसे लेकर कई तरह के विवाद भी खड़े हुए कई लोगों ने सवाल उठाया था कि क्या इसे आर्ट माना जाना चाहिए।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

क्योंकि ये सिर्फ़ एक फ्रेश केला है, जो एक सिल्वर रंग के डक्ट टेप की मदद से दीवार में चिपकाया गया है, इस आर्ट में जो केला है, वह समय के साथ खराब हो जाता है। इस महंगे आर्ट को लेकर इसके नए मालिक को समय – समय पर इसके केले (Banana stuck to tape sold for Rs 52 crore) को बदलना होगा नहीं तो यह खराब हो जाएगा, लेकिन इन सब बातों के इतर इसे अनोखी कृति के नए मालिक ने नीलामी में इसे खरीदने की अपनी खुशी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर साझा की, जिसे लेकर लोगों की मिली जूली प्रतिक्रिया देखेंने को मिल रही है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.