Now Reading
UP Police Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट हुआ जारी, कटऑफ रहा 214 के पार

UP Police Result: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट हुआ जारी, कटऑफ रहा 214 के पार

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज 21 नवंबर को जारी कर दिया गया.
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या से ढाई गुना अधिक पास हुए अभ्यर्थी.

UP police constable result released: उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के पदों मे भर्तियों के लिए हुए एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है, अभ्यार्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in में जाकर अपना रिजल्ट देखें सकते हैं। उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में इस बार करीब 32 लाख लोगों ने एग्जाम दिए थे, जबकि 48 लाख लोगों ने इस परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया था।

अनारक्षित वर्ग का कटऑफ रहा 214 के पार

32 लाख लोगों ने कॉन्टेबल के पदों के लिए परीक्षा दिए थे, जिसका रिजल्ट सम्बंधित विभाग द्वारा जारी कर दिए गए। उक्त भर्ती परीक्षा सिर्फ़ 60,244 पदों के लिए थे, जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। रिजल्ट में भी कुछ ऐसे ही देखने को मिला सिर्फ़ 60,244 पदों के लिए 2.5 गुना अधिक 1,74316 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में सफल घोषित किया गया है। इसमें अनारक्षित वर्ग का कटऑफ 214.04644 रहा है। तो वही ईडब्ल्यूएस का 187.31758, ओबीसी 198.99599, एससी 178.04955, एसटी 146.73835 कटऑफ रहा।

5 दिन हुई थी परीक्षाएं

लाखों की संख्या में उम्मीदवार होने की वजह से संबंधित विभाग ने भर्ती परीक्षाओं का आयोजन  23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को कुल 10 पालियों में कराया गया था। यानि की एक दिन में दो शिफ्ट में अभ्यर्थियों के एग्जाम लिए गए थे। जानकारी के अनुसार, विभाग परीक्षा में सफ़ल हुए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शारीरिक मानक परीक्षा (डीवी व पीएसटी) के लिए दिसंबर 2024 के तीसरे सप्ताह में बुलाया जा सकता है, तो वही इसके बाद डीवी व पीएसटी में सफल पाए गए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए जनवरी माह के तीसरे सप्ताह में बुलाया जाएगा।

अभ्यार्थी कैसे देखे अपना रिजल्ट?

  • अभ्यर्थी अपना कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परिमाण देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in में विजिट करें.
  • उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के नोटिफिकेशन में जाकर अभ्यार्थी को लिंक में क्लिक करना होगा.
  • लिंक ओपन होने पर एक नया पृष्ठ खुलेगा, उसमें अभ्यर्थी का पंजीयन नंबर और जन्मतिथि के अलावा कैप्चा दर्ज करने के बाद संबंधित अभ्यार्थी का रिजल्ट खुल जाएगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड फिलहाल परिमाण जारी किए है। बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थियों के मार्क्स पूरी भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जारी होंगे। यानी डीवी, पीएसटी, पीईटी, मेडिकल और फाइनल चयन सूची (UP police constable result released) आने के बाद ही परीक्षार्थियों के प्राप्तांक घोषित होंगे।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.