Flight canceled if delayed by 3 hours: खराब मौसम और आसमान में कोहरे की वजह से निर्धारित समय से उड़ान में देरी भरने वाली फ्लाइट के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नए नियमों को लागू किया है। यदि कोई फ़्लाइट निर्धारित समय में उड़ान नहीं भर पाती है, और तीन घंटे से अधिक समय तक उसे फ्लाइट के लिए व्यावहारिक रास्ता नहीं मिल पाता है तो उसे रद्द कर दिया जायेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने उक्त कदमसोमवार को खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते दिल्ली हवाई अड्डे पर 14 उड़ानों को डायवर्ट करने और कई उड़ानें देरी से चलने के बाद उठाया है।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मंत्री रामोहन नायडू ने कोहरे और अन्य वजहों से देरी से उड़ान भरने वाली फ्लाइट के मद्देनजर कई अहम निर्देश दिए। उन्होंने अपने निर्देशों में एयरलाइंस कंपनियों को यात्री केंद्रित दृष्टिकोण और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही।
राजधानी में रनवे में CAT lll ILS सिस्टम सक्रिय
दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते कई बातों में कड़ी पाबंदियां लागू है, जिसकी मुख्य वजह AQI लेवल ख़तरनाक स्तर तक पहुंच जाना सड़को से लेकर आसमान में कई स्थानों में घना कोहरा छाने लगा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट में मौजूद चार में तीन रनवे में CAT lll ILS सिस्टम सक्रिय कर दिया गया है। बता दे, CAT lll ILS सिस्टम इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) का एक प्रकार है, जो विमानों को कोहरे, बर्फ़, या बारिश जैसी खराब मौसम स्थितियों में उतारने में मदद करता है। CAT III लैंडिंग में, दृश्यता और निर्णय ऊंचाई के लिए कम न्यूनतम मान्यताएं होती हैं। कुछ मामलों में, CAT III लैंडिंग में लगभग शून्य दृश्यता वाली लैंडिंग भी की जा सकती है।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
CAT lll ILS सिस्टम से प्रशिक्षित लोगों की तैनाती
राजधानी दिल्ली हवाईअड्डे में सुरक्षित लैंडिंग के लिए CAT lll ILS सिस्टम सक्रिय किया गया है, इस सिस्टम के लिए प्रशिक्षित लोगों की आवश्यकता होती है। इसलिए दिल्ली हवाईअड्डे से लेकर फ़्लाइट में मौजूद क्रू में CAT lll ILS सिस्टम से प्रशिक्षित लोगों की तैनाती की गई है। इस सम्बन्ध में उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ” “सभी एयरलाइंस ने DGCA के निर्देशों के अनुसार CAT II/III सिस्टम से लैस (Flight canceled if delayed by 3 hours) विमान और प्रशिक्षित पायलटों को दिल्ली और अन्य कोहरे प्रभावित हवाई अड्डों पर तैनात करने की पुष्टि की है।”