America’s serious allegations against Gautam Adani: भारतीय मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी के ऊपर अमेरिका में बेहद संगीन आरोपों को लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की न्यूयॉर्क में स्थित एक अदालत में गौतम अडानी समेत सात लोगों पर 250 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप में याचिका दाखिल की गई है।इस मामले में अमेरिका की कोर्ट में सुनवाई हुई। अडानी और उनके भतीजे के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुए हैं। वही इस मामले में नाम आने के बाद अडानी ग्रुप ने अमेरिका में 600 मिलियन डॉलर का बॉन्ड भी रद्द कर दिया गया है।
अमेरिका के इन्वेस्टर्स का पैसा लगा
भारत के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी के अमेरिका के कोर्ट में रिश्वतख़ोरी करने के आरोप में मामला दर्ज इसलिए हुआ है कि उनके प्रोजक्ट में अमेरिका के इन्वेस्टर्स का भी पैसा लगा हुआ है, और अमेरिकी कानून के तहत उस पैसे को रिश्वत के रूप में देना अपराध है।
अमेरिका में उद्योगपति गौतम अडानी और उनके भतीजे सहित अन्य 7 लोगों के खिलाफ़ रिश्वतख़ोरी के आरोप में याचिका की सुनवाई के बाद न्यूयॉर्क के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के आदेश में कहा गया, “2020 से 2024 के बीच, एक भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने, जो एक भारतीय समूह की पोर्टफोलियो कंपनी थी और अमेरिकी एक्सचेंज पर सूचीबद्ध थी, कनाडा के एक संस्थागत निवेशक के साथ मिलकर भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देने की साजिश रची, इस साजिश का उद्देश्य भारतीय सरकारी संस्थाओं के साथ लाभदायक सौर ऊर्जा आपूर्ति अनुबंधों को सुनिश्चित करना था।”
265 मिलियन डॉलर रिश्वत देने का आरोप
गौतम अडानी पर कथित रूप से अमेरिकी निवेशकों को धोखा देने और अधिकारियों को रिश्वत देने का आरोप लगाया गया है। अडानी और उनके भतीजे सहित अन्यों पर आरोप है कि उन्होंने झूठे और भ्रामक बयानों से अमेरिकी निवेशकों और वैश्विक वित्तीय संस्थानों से फंड लिया। इसके बाद उस रकम का इस्तेमाल रिश्वतखोरी में किया। गौतम अडानी पर कथित रूप से 265 मिलियन डॉलर रिश्वत के तौर में अधिकारियों को देने के आरोप लगें है। जिससे वह सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकें।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, अमेरिकी कोर्ट में गौतम अदाणी, सागर आर. अदाणी, विनीत एस. जैन, रंजित गुप्ता, रूपेश अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा, सौरभ अग्रवाल और सिरील कैबनीज के खिलाफ़ याचिका दायर की गई है। इस दौरान भारतीय उद्योगपति और अन्य 7 लोगों के खिलाफ एफबीआई और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) की जांच में बाधा डालने की साजिश के भी आरोप लगाए गए है। अभियोक्ताओं का दावा है कि इस योजना में शामिल कुछ लोगों ने गौतम अडानी को संदर्भित करने के लिए ‘न्यूमेरो यूनो’ और ‘द बिग मैन’ जैसे कोड (America’s serious allegations against Gautam Adani) नामों का इस्तेमाल किया था।