Now Reading
WhatsApp स्टॉक ट्रेडिंग स्कैम में दिल्ली से चीनी नागरिक गिरफ्तार, ₹100 करोड़ का गबन

WhatsApp स्टॉक ट्रेडिंग स्कैम में दिल्ली से चीनी नागरिक गिरफ्तार, ₹100 करोड़ का गबन

  • WhatsApp ग्रुपों से 100 करोड़ की ठगी.
  • चाइनीज नागरिक की गिरफ्तारी से स्कैम से उठा पर्दा.
indians-lost-rs-120-crore-in-digital-arrest-scam-in-january-april-2024

WhatsApp stock trading scam: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाखों रुपए व्हाट्सएप के माध्यम से ठगी करने के आरोप में एक चीनी नागरिक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, शेयर बाजार में निवेश के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सएप का उपयोग करके लोगों से ठगी करने वाले चीनी नागरिक फेंग को शाहदरा जिले के साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी कर चुका है।

व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग घोटाला

गिरफ़्तार युवक की जांच के दौरान पुलिस को उसके खिलाफ 17 और मामलों का पता चला है, दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी व्हाट्सएप ग्रुप और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए स्टॉक मार्केट ट्रेनिंग सेशन और स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से ठगी कर रहा था। पकड़े गए चाइनीज नागरिक का नाम फेंग चेनजिन है, मूलरूप से चीनी के गौंगडोंग का रहने वाला है। वह अभी दिल्ली के सफदरजंग एंक्लेव इलाके के कृष्णा नगर में रह रहा था। आरोपी ने WhatsApp के माध्यम से सैकड़ों लोगों ने करोड़ों रुपए की हेराफेरी करके ठगी की है।

मोबाइल नंबर से ट्रैक हुआ आरोपी का पता

दिल्ली में काफ़ी दिनों से व्हाट्सएप के माध्यम से ठगी के मामलों की शिकायत लोगों के द्वारा की जा रही थी, जिसकी जांच शुरू की गई थी। पुलिस ने जांच में शिकायत में दिए गए नंबर को ट्रैक करना शुरू किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर के जरिए पुलिस उस तक पहुंची, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पैसा महालक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से खुले एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा था। इस अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर के जरिए ही पुलिस चीनी नागरिक फैंग चेंन जिन तक पहुंची।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
indigo-ventures-capital-fund-gets-sebi-approval

पुलिस  ने गिरफ़्तार चीनी नागरिक  को लेकर आगे भी की जांच की तो जांच में सामने आया कि अरेस्ट किया गया चीनी नागरिक पहले भी यूपी और आंध्रप्रदेश में साइबर क्राइम और मनी लाॅन्डिंग से जुड़े मामलों में हुआ है। पुलिस के अनुसार साइबर क्राइम पोर्टल पर 17 शिकायतें दर्ज की गई। जोकि एक ही (WhatsApp stock trading scam)  फिनकेयर खाते से जुड़ी हैं।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.