Now Reading
CBSE: बोर्ड परीक्षा से पहले शुरू होगी ‘फ्री टेली परामर्श’ सेवा, बच्चों और अभिभावकों को मिलेगी मदद

CBSE: बोर्ड परीक्षा से पहले शुरू होगी ‘फ्री टेली परामर्श’ सेवा, बच्चों और अभिभावकों को मिलेगी मदद

  • सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी.
  • निशुल्क टेली परामर्श सेवा शुरु करेगा CBSE.
cbse-changes-class-11-and-12-exam-pattern

Free Tele Counselling’ Service CBSE Board Exam: लाखों स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल 2025 का इंतजार है। हालांकि बोर्ड पहले ही बता चुका है कि परीक्षाएं 15 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। लेकिन डिटेल डेटशीट के लिए अभी भी छात्रों को थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है। बीते साल दिसंबर में सीबीएसई 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी की गई थी। इस साल भी दिसंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा सकता है। वही इस बीच सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए परीक्षा और उससे संबंधित तनाव को कम करने के लिए निशुल्क टेली परामर्श सेवा की शुरुआत करने की बात कही है। निशुल्क परामर्श सेवा सीबीएसई की ओर से दिसंबर के अंत तक या पहली जनवरी से शुरू कर दी जाएगी।

दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए परामर्श

निशुल्क टेली परामर्श सेवा के माध्यम से  विद्यार्थी परीक्षा की नीतिगत तैयारी से लेकर अपनी समस्याओं का समाधान जान पाएंगे। उक्त परामर्श सेवा CBSE Board की 10 और 12 वी परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए होगी। इसमें छात्र परीक्षा के लिए किस तरह से तैयारी करें, कौन सी चीजों को पहले पढ़ें, अगर कोई विषय समझ नहीं आ रहा तो उसके लिए क्या करें, परीक्षा को लेकर कोई तनाव है तो उसे कैसे कम करें, विषय के रिवीजन पर कितना समय दें, बोर्ड परीक्षा के लिए कितने घंटे पढ़े समेत अन्य सवाल काउंसिलर से पूछ सकते हैं, जिसका काउंसिलर उपयुक्त निराकरण देने का काम करेगा।

CBSE बोर्ड का निशुल्क टेली परामर्श सेवा का समय

निशुल्क टेली परामर्श सेवा सीबीएसई की ओर से दिसंबर के अंत तक या पहली जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। शुरू होते ही इन सेवाओं का लाभ 10 और 12 कक्षा के छात्र जो सीबीआई बोर्ड का एग्जाम देने जा रहें है, वह सभी काउंसलिंग सेवा सुबह 9:30 से शाम 5: 30 बजे तक उठा सकते है। उक्त सेवाओं को हफ़्ते के छः दिनों तक चलाया जाएगा, सोमवार से शनिवार तक बच्चे परामर्शी से जुड़ सकेंगे सिर्फ़ रविवार अवकाश रहेगा। बोर्ड इसके लिए जल्द एक टोल फ्री नंबर जारी करेगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
fir-against-finance-minister-nirmala-sitharaman

सीबीएसई बोर्ड की ओर से उनके आधिकारिक वेबसाइट www. cbse. nic. in पर निशुल्क परामर्श को लेकर सूचना दी जाएगी। यह परीक्षा के पहले या प्री परीक्षा काउंसिलिंग होगी। इसके बाद दूसरे चरण में परीक्षा के बाद भी बोर्ड की ओर से बच्चों के लिए परामर्श सेवा शुरू की जाएगी। जिसमें विद्यार्थी अपने रिजल्ट को लेकर सवाल पूछ सकते हैं। दूसरे चरण की (‘Free Tele Counselling’ Service CBSE Board Exam) परामर्श सेवा मई में शुरू होने की संभावना है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.