Now Reading
Reliance को फ्री में JioHotstar डोमेन सौंप रहे दुबई में रहने वाले ‘भाई-बहन’

Reliance को फ्री में JioHotstar डोमेन सौंप रहे दुबई में रहने वाले ‘भाई-बहन’

  • JioHotstar डोमेन को लेकर विवाद ने लिया नया रूख
  • Reliance अब निःशुल्क हासिल कर सकेगा डोमेन
dubai-based-siblings-to-transfer-jiohotstar-domain-to-reliance-free-of-cost

JioHotstar Domain Row: पिछले कुछ समय से JioHotstar डोमेन विवाद काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दुबई में रहने वाले भाई-बहन जैनम और जीविका ने कुछ समय पहले ही इस डोमेन को खरीदा था। उन्होंने अब ऐलान किया है कि वह Reliance को निःशुल्क डोमेन सौंप रहे है। दोनों भाई-बहन का कहना है कि उन्होंने यह फैसला ‘सेवा’ की भावना से लिया है और इसको लेकर उन पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं था।

आपको बता दें इस विवाद की शुरुआत JioHotstar डोमेन की शुरुआत तब हुई जब दिल्ली के एक युवा ऐप डेवलपर ने ख़रीदने का ऐलान किया और Reliance से इसके बदले अपनी हायर एजुकेशन का खर्चा उठाने की मांग की। आपको बता दें, इस समय तक Reliance Jio और Disney Hotstar का हज़ारों करोड़ से अधिक के संभावित विलय की खबरें आने लगी थीं।

JioHotstar Domain Row

लेकिन Reliance द्वारा उस युवा के इस अनुरोध पर कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में उस डेवलपर ने JioHotstar डोमेन को दुबई में रहने वाले जैनम और जीविका को बेच दिया। जैनम और जीविका ने कुछ ही दिनों में दिल्ली आधारित इस युवा डेवलपर की मदद के लिए यह डोमेन खरीदने की पुष्टि कर दी थी। तब भी उन्होंने कहा था कि उनके इस कदम के पीछे सिर्फ एक भलाई का काम करने की भावना थी।

उन्होंने इस डोमेन के तहत बनाई गई वेबसाइट में एक मैसेज साझा करते हुए बताया था कि उन्होंने इस यात्रा को साधारण सेवा भाव से शुरू किया था, ताकि एक युवा डेवलपर अपना सपना पूरा कर सके। इसके बाद ही कुछ दिनों में दोनों भाई-बहन ने वेबसाइट पर नया संदेश जारी किया।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
allen-in-talks-to-buy-unacademy-at-800-million

Reliance ने किया संपर्क

उन्होंने बताया Reliance और Disney Hotstar के विलय के बाद JioHotstar डोमेन की मांग अचानक बढ़ गई और इसको ख़रीदने के कई ऑफर लाने लगे। लेकिन जैनम और जीविका ने ऐलान किया कि Reliance को JioHotstar डोमेन निःशुल्क देने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि यह फैसला अपनी मर्जी से लिया है और उनपर Reliance की क़ानूनी टीम या कोई बाहरी दबाव नहीं है।

जैनम और जीविका ने स्पष्ट किया है कि Reliance की आईपी (बौद्धिक संपदा) टीम ने उनसे संपर्क किया था और उन्होंने सेवा भाव से डोमेन ट्रांसफर करने का फैसला किया है। उनका यह निर्णय पूरी तरह से उनके द्वारा चुना गया है और इसमें कोई भी वित्तीय सौदा नहीं है। जैनम और जीविका ने साफ किया है कि डोमेन का ट्रांसफर औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस ट्रांसफर के लिए मुंबई जाने का इंतजार कर रहे हैं, जहां उनके द्वारा हस्ताक्षर के लिए एक डील भेजी जाएगी।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.