Now Reading
Apple ने हमेशा के लिए बंद की ‘हेडफोन जैक एडॉप्टर’ की बिक्री, 2016 में हुआ था लॉन्च

Apple ने हमेशा के लिए बंद की ‘हेडफोन जैक एडॉप्टर’ की बिक्री, 2016 में हुआ था लॉन्च

  • Apple के स्टोर से 3.5mm जैक एडाप्टर को हटा दिया गया.
  • ई-कॉमर्स साइट पर भी 3.5mm हेडफोन जैक उपलब्ध नहीं.

Apple stops selling ‘headphone jack adapter’: टेक दिग्गज कंपनी Apple ने 2016 में शुरू किए अपने हेडफ़ोन जैक एडॉप्टर की बिक्री को पूर्णता बंद करने का फैसला लिया है।  बता दे, यह वही छोटू एक्सेसरी है जो कंपनी ने साल 2016 में iPhone 7 और iPhone 7 Plus के साथ कनेक्ट करने के लिए लेकर आई थी। Macrumors ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह एक्सेसरी US वेबसाइट पर ‘Sold Out’ दिख रहा है।

iPhone 15 series के साथ टाईप-सी पोर्ट की शुरुआत

दिग्गज टेक कंपनी ने अपने स्मार्टफ़ोन में iPhone 15 series के साथ टाईप-सी पोर्ट की शुरुआत की थी, और iPhone में लाइटनिंग पोर्ट देना बंद कर दिया था। यह फैसला कंपनी ने यूरोपियन यूनियन के दबाव में लेना पड़ा। अब Apple की लाइटनिंग पोर्ट वाली एक्सेसरी US के अलावा अन्य कई देशों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। जानकारी के मुताबिक लाइटनिंग पोर्ट टू 3.5mm हेडफोन जैक एडॉप्टर फ्रांस, डेनमार्क, फिनलैंड, नॉर्वे और स्वीडन जैसे देशों में भी बिक्री के लिए अब उपलब्ध नहीं है।

3.5mm हेडफोन जैक इस्तेमाल के लिए हुआ था निर्माण

Apple company अपने मोबाइल फ़ोन में 3.5mm हेडफोन जैक उपलब्ध नहीं करवाता था, ज़्यादातर हेडफ़ोन म्यूजिक वगैरह के लिए 3.5mm हेडफोन जैक का इस्तेमाल होता था, ऐसे में Apple phones से कनेक्ट करने के लिए मोबाइल फ़ोन के लाइटनिंग पोर्ट वाले कनेक्टर से जोड़ने के लिए इस गैजेट को कंपनी के ओर से लॉन्च किया गया था। लेकिन बाद में कंपनी ने अपने स्मार्टफ़ोन iPhone 15 series से लाइटनिंग पोर्ट के जगह टाईप-सी पोर्ट देने की शुरुआत कर दी थी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
nagpur-heatwave-temperature-hits-56-degree-celsius

एपल स्टोर पर इसकी कीमत 900 रुपये

Apple company का यह छोटा एक्सेसरी काफ़ी लोकप्रिय था, iPhone यूजर्स इसका खूब उपयोग करते थे, यह कई E कॉमर्स वेबसाइट और Apple की अधिकारिक वेबसाइट में बड़ी सहजता के साथ लोगों के लिए उपलब्ध था, लेकिन जैसा रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि धीरे धीरे यह दुनिया के अलग अलग हिस्सों के टेलीकॉम मार्किट से गायब हो रहा है, इससे अनुमान लगाना मुश्किल नहीं हैं कि कंपनी इसे बंद करने का पूरी योजना बना चुकी है। बता दे, E कॉमर्स वेबसाइट और Apple की अधिकारिक वेबसाइट में इसकी (Apple stops selling ‘headphone jack adapter’) कीमत सिर्फ ₹900 थी।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.