Now Reading
Amazon India शिफ्ट कर रही अपना बेंगलुरु वाला HQ, किराए में होगी करोड़ों की बचत

Amazon India शिफ्ट कर रही अपना बेंगलुरु वाला HQ, किराए में होगी करोड़ों की बचत

  • Amazon India का मुख्यालय वर्तमान में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (डब्ल्यूटीसी) में स्थित.
  • Amazon India मुख्यालय का किराया 250 रुपये प्रति वर्ग फीट .
aws-to-invest-12-7-billion-in-india

Amazon India is shifting its headquarters to Bengaluru: जेफ बेज़ोस के स्वामित्व वाली प्रौद्योगिकी कंपनी Amazon ने अपने भारत के बैंगलोर में स्थित Amazon India के हेडक्वार्टर को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से स्थांतरित करने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, अमेज़न इंडिया ने उक्त फैसला कंपनी कॉस्ट कटिंग के चलते लिया है, अब कंपनी के नए ऑफिस में लगने वाला किराया पूर्व में दी जानी वाली राशि से घटकर एक तिहाई रह गया है। टेक दिग्गज ने अपने भारतीय मुख्यालय को बेंगलुरु के महंगे इलाके से शिफ्ट करके एक नए इलाके में स्थांतरित कर लिया है।

Amazon का नया दफ्तर हवाई अड्डे के नज़दीक

Amazon India ने बेंगलुरु के उत्तर-पश्चिमी इलाके में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से अपना मुख्यालय शिफ्ट करते हुए अपना नया दफ्तर शहर के हवाई अड्डे के नज़दीक लेकर चला गया है। कंपनी ने इससे पहले ब्रिगेड एंटरप्राइजेज की 30 मंजिल वाली इमारत में 18 मंजिलों पर करीब पांच लाख वर्ग फीट का ऑफिस स्पेस ले रखा था, लेकिन अब अपने मुख्यालय के स्थान को बदलते हुए कंपनी ने शहर के बाहरी इलाके में हवाई अड्डे से 15 मिनट की दूरी पर स्थित एक नए स्थान में कार्यालय को ले जानें की योजना बना ली है, जिसके बाद अमेज़न को काफी कम लागत आने वाली है। बता दे, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में Amazon का प्रति वर्ग फीट किराया लगभग 250 रुपये था।

स्थानांतरण प्रक्रिया अप्रैल 2025 में शुरू होगी

स्थानांतरण प्रक्रिया अप्रैल 2025 में शुरू होगी और अप्रैल 2026 तक पूरी होने की उम्मीद है। यह पूरी खबर हाल में मिंट की एक रिपोर्ट के बाद सामने आई है। रिपोर्ट में अमेज़न के प्रवक्ता के हवाले से इस कदम की पुष्टि करते हुए कहा गया है कि कंपनी नियमित रूप से व्यावसायिक लक्ष्यों के अनुरूप अपनी कार्यालय आवश्यकताओं का मूल्यांकन करती है। अब कंपनी का मुख्यालय एक नए परिसर में जाने के लिए तैयार हैं, जो एक अत्याधुनिक सुविधा के अनुसार तैयार है। यह कंपनी के सभी कर्मचारियों को एक नया अनुभव देखने को मिलेगा।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
yes-bank-layoff-500-employees

गौरतलब हो, Amazon India का नया दफ्तर पुराने दफ़्तर से करीब 20 किमी की दूरी में है, ऐसे में कंपनी की प्राथमिकता है जो भी कंपनी के कर्मचारी अभी पुराने दफ्तर के पास ही फ्लैट रेंट में या किसी अन्य तरीके से रह रहें थे, उन्हें अपने नए दफ़्तर के पास अपने स्थाई निवास के लिए प्रेरित करें जिसे आने वाले समय में उन्हें दफ़्तर पहुंचने के लिए किसी भी परेशानी का (Amazon India is shifting its headquarters to Bengaluru) सामना न करना पड़े।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.