Now Reading
Netflix हुआ क्रैश, Mike Tyson और Jake Paul के फाइट मैच के दौरान दिक्कत

Netflix हुआ क्रैश, Mike Tyson और Jake Paul के फाइट मैच के दौरान दिक्कत

  • Netflix हुआ क्रैश, कई यूजर्स ने दर्ज कराई शिकायत
  • माइक टायसन और जेक पॉल का मैच देखनें में आई दिक्कत
netflix-crashes-during-mike-tyson-vs-jake-paul-fight

Netflix Crashes During Mike Tyson vs Jake Paul Fight: दुनियाभर के बॉक्सिंग प्रशंसकों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ जब 58 वर्षीय बॉक्सिंग दिग्गज माइक टायसन ने लोगन पॉल के खिलाफ रिंग में वापसी की। यह मुकाबला अमेरिका के टेक्सास स्थित एटी एंड टी स्टेडियम में हुआ, जिसमें लोगन पॉल ने टायसन को बड़े अंतर से हराकर जीत दर्ज की। आठ राउंड तक चले इस मैच में जजों ने पॉल के पक्ष में फैसले आया, जिसमें स्कोर 80-72, 79-73, और 79-73 रहा।

वैसे इस हाई प्रोफाइल मुकाबले को Netflix ने दुनिया भर में लाइव स्ट्रीम करने का फैसला किया। लेकिन स्ट्रीमिंग के दौरान Netflix को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ा। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा था, मुकाबले के दौरान Netflix पर कई देशों में उपयोगकर्ताओं को आउटेज का सामान करना पड़ा। लाखों यूजर्स ने मैच के बीच में ही वीडियो स्ट्रीमिंग क्रैश होने की शिकायत दर्ज करवाई।

Mike Tyson vs Jake Paul Fight

आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट DownDetector के अनुसार, Netflix पर यह समस्या सुबह 09:00 बजे के आसपास शुरू हुई और 11:00 बजे तक करीब 95,000 यूजर्स ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। रिपोर्ट के अनुसार लगभग 87% यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग में समस्याएं बताई जबकि 13% यूजर्स को सर्वर कनेक्शन में दिक्कतें आ रही थीं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

Netflix क्रैश होने के बाद कई दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में पोस्ट किया। इस बीच X पर इस मुकाबले को देखने वाले दर्शकों की संख्या बढ़कर 3 मिलियन से अधिक हो गई। भारत सहित कई देशों में माइक टायसन और लोगन पॉल के मुकाबले को लेकर उत्साह था, लेकिन Netflix की इस तकनीकी समस्या ने भारतीय फैंस को भी निराश किया। भारतीय यूजर्स ने X स्ट्रीमिंग क्वॉलिटी की आलोचना की।

See Also
LPG cylinder price in Madhya Pradesh ₹450

क्या रहा कारण?

इस आउटेज का कारण Netflix द्वारा स्पष्ट रूप से नहीं बताया गया, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि भारी ट्रैफिक और अचानक बढ़ी हुई डिमांड के चलते  सर्वर इस प्रेशर को संभाल नहीं पाए। वैसे कंपनी ने जल्द ही समस्या का समाधान करने की कोशिश की और कुछ समय बाद ही सेवाएं बहाल कर दी गईं।

माइक टायसन और लोगन पॉल के इस मुकाबले को लेकर काफी उम्मीदें थीं। लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण Netflix पर यह अनुभव कई फैंस के लिए निराशाजनक साबित हुआ। मैच की बात करें तो लोगन पॉल ने अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित किया, जबकि कई लोगों का मानना है कि माइक टायसन की उम्र का असर उनके प्रदर्शन पर साफ देखा गया।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.