Now Reading
UPPSC PCS 2024: अब 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा

UPPSC PCS 2024: अब 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी यूपीपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा

  • पीसीएस प्री परीक्षा की नई तारीख का ऐलान.
  • RO/ARO परीक्षा के लिए प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी.
rpsc-eo-ro-exam-cancelled

UPPSC PCS 2024 Exam date: UPPSC PCS परीक्षा की तैयारी में जुटे लाखों छात्रों के विरोध के बाद कल आयोग ने UPPSC PCS परीक्षा को एक दिन में करवाने की छात्रों की मांग को स्वीकार लिया था, और पूर्व में निर्धारित 7 और 8 दिसम्बर को होने वाली परीक्षाओं को रद्द करके जल्द नई तारीख की घोषणा की थी, अब UPPSC PCS एग्जाम के लिए नई तारीख की घोषणा उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग ने कर दी है। UPPSC PCS परीक्षाओं को एक दिन 22 दिसंबर को दो पालियों में संपन्न करवाया जाएगा।

22 दिसंबर को दो पालियों में परीक्षा

UPPSC PCS की परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने 22 दिसंबर 2024 की तिथि निर्धारित की है, इस दिन दो पालियों में परीक्षा को संपन्न करवाया जाएगा। पहली पाली में परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगी। छात्र-छात्राओं ने परीक्षा तिथियों के टकराव और अन्य असुविधाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आयोग ने यह संशोधन किया।परीक्षा तिथियों में संशोधन को लेकर आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह ने पुष्टि की, उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की मांगों को ध्यान में रखते हुए नई तिथि तय की गई है।

छात्रों ने जमकर काटा था बबाल

पिछले दिनों आयोग के 2 दिन और 2 शिफ्टों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय को लेकर छात्रों का आक्रोश देखने को मिला था। इस निर्णय के खिलाफ 3 दिन तक छात्रों का प्रदर्शन आयोग के प्रयागराज दफ्तर के सामने चला था। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच हल्की (PCS pre exam one shift) झड़प भी देखी गई थीं। लेकिन छात्रों के रुख के सामने आयोग को अपने कदम पीछे लेने पड़े और आयोग ने कल परीक्षा को एक दिन में संपन्न करवाने को लेकर छात्रों की मांग में हामी भर दी थी, इसी के बाद अब नई संशोधित तारीख जारी की गई है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें! 

See Also
maratha-reservation-manoj-jarange-patil-new-deadline-to-govt

आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर फंसा है पेच

PCS परीक्षा को लेकर आयोग ने छात्रों की मांगे तो मांग ली थी, पर आरओ-एआरओ परीक्षा को लेकर अब भी पेच फंसा हुआ है। आयोग के दफ्तर के सामने कुछ छात्र अब भी प्रदर्शन कर रहे है। अभ्यर्थी आरओ-एआरओ परीक्षा को भी एक दिन में कराने की मांग पर अड़े हैं। आयोग के सचिव ने कहा कि आरओ-एआरओ के लिए उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा कराने का निर्णय लिया जाएगा, लेकिन छात्र मानने के लिए तैयार नहीं हैं। चाहते हैं कि आयोग एक दिन परीक्षा कराने का नोटिस जारी करे, जिस तरह से पीसीएस को कराने का जारी किया गया है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.