Now Reading
ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए होम गार्ड की तर्ज पर ट्रांसजेंडरों की होगी तैनाती, इस राज्य का फैसला

ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए होम गार्ड की तर्ज पर ट्रांसजेंडरों की होगी तैनाती, इस राज्य का फैसला

  • तेलंगाना में हाई-ट्रैफिक जोन्स में ट्रांसजेंडरों की तैनाती.
  • होम गार्ड की तर्ज पर ट्रांसजेंडरों की होगी नियुक्ति.

Transgenders deployed for traffic management: तेलंगाना की सरकार ने राज्य में ट्रांसजेंडरों को एक बड़ी सौगात देने का फैसला किया है, राज्य सरकार हैदराबाद में ट्रैफिक सिग्नलों में ट्रांसजेंडरों की नियुक्ति करने जा रही है। उक्त नियुक्तिया होमगार्ड सिपाहियों के सामन होगी, जिसमें ट्रांसजेंडरों को एक अलग यूनिफॉर्म और एक निर्धारित वेतन दिए जानें का प्रावधान राज्य सरकार की ओर से किया गया है। राज्य सरकार का उक्त ऐलान नवाचार के तौर में है, जिसमें सरकार को अनुमान हैं कि राज्य में बढ़ती यातायात परेशानियों को हल करने के लिए मदद मिलेगी।

कहां कहां होगी नियुक्तियां?

भर्ती प्रायोगिक आधार पर की जाएगी, जिसमें शहर में बढ़ते यातायात उल्लंघन को कम करने में मदद करने के लिए नशे में ड्राइविंग चौकियों और अन्य उच्च यातायात क्षेत्रों में ट्रांसजेंडरों को तैनात किया जाएगा। प्रारंभिक नियुक्तियां High traffic जोन में की जायेगी। राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा कि सिग्नल जंपिंग वाले स्थानों पर होम गार्ड की तर्ज पर ट्रांसजेंडरों की सेवाएं ली जाएं और यातायात नियमों का उल्लंघन रोका जाए।

जल्द प्रायोगिक तौर पर होगी नियुक्तियां

नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच के लिए ट्रांसजेंडरों को तैनाती जल्द ही प्रायोगिक तौर में शुरू की जाएगी, राज्य के सीएम ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से स्पष्ट निर्देश दिए है कि ट्रांसजेंडरों को तैनात करें और शहर में बढ़ते मामलों को कम करने के लिए उनकी सेवाओं का उपयोग करें।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें! 

See Also

गौरतलब हो, बीते 2 महीने पूर्व बिहार में भी ट्रांसजेंडरों की नियुक्ति सुरक्षा क्षेत्र में की गई थी। बिहार में तीन ट्रांसजेंडरों को एक साथ दारोगा पद के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया। ऐसा करने वाला बिहार देश का पहला राज्य था। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे के नवनियुक्त 1239 पुलिस अवर निरीक्षकों (दारोगा) को नियुक्ति पत्र दिए थे, उसी दौरान बिहार में पहली बार ट्रांसजेंडर पुलिस अवर निरीक्षकों को भी इस मौके पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया था। ऐसे में कहा जा रहा है कि देश में ट्रांसजेंडरों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए धीरे धीरे प्रयास किया (Transgenders deployed for traffic management)  जा रहा है।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.