Now Reading
पासपोर्ट बनवाने के लिए अब बस ऑनलाइन बुक करें स्लॉट, मोबाइल वैन आएगी घर

पासपोर्ट बनवाने के लिए अब बस ऑनलाइन बुक करें स्लॉट, मोबाइल वैन आएगी घर

  • अब घर में बैठे- बैठे ही मोबाइल वैन के जरिए बनवा सकेंगे पासपोर्ट.
  • प्रत्येक कार्य दिवस में मोबाइल वैन के लिए 40 अपॉइंटमेंट निर्धारित.
india-to-launch-e-passports-know-all-the-details

mobile van for making passport: आज के समय में पासपोर्ट एक जरूरी दस्तावेज़ बन गया है, विदेश में नौकरी करना हो या फ़िर कोई विदेश यात्रा बिना पासपोर्ट के सम्पन्न ही नहीं हो सकती। पासपोर्ट एक जरूरी पहचान दस्तावेज के रूप में विभिन्न सरकारी योजनाओं और दफ्तरों में काम आता है। ऐसे में विभाग प्रत्येक नागरिक के पास ख़ुद का पासपोर्ट हो इसलिए इसके निर्माण प्रकिया को सहज और सरल बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहता है, इसी क्रम में एक बेहद ही सुलभ सुविधा पासपोर्ट निर्माण के लिए विभाग ने शुरू की है। विभाग ने मोबाइल वैन सेवा शुरू की है, जिसके माध्यम से अब कोई भी घर बैठे अपना पासपोर्ट बना सकता है। बस उसे पहले विभाग के अधिकारिकी वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन अपना स्लॉट बुक करना होगा।

ऐसे घर बैठे बनवाए अपना पासपोर्ट

विभाग ने अब पासपोर्ट के लिए दफ्तर- दफ्तर चक्कर काटने की परेशानी से निजात देते घर बैठे पासपोर्ट बनवाने की सुविधा शुरू कर दी है। बस जिसे भी अपना पासपोर्ट बनवाना हो, उसे सिर्फ ऑनलाइन जाकर पासपोर्ट बनवाने के लिए स्लॉट बुक करना होगा, पासपोर्ट मोबाइल वैन उसके घर पहुंचेगी और उसे घर बैठे अपना पासपोर्ट मिल जाएगा। बायोमेट्रिक पहचान से लेकर अन्य दस्तावेज़ का वेरिफाई घर बैठे ही मोबाइल वैन के माध्यम से हो जायेगा।

डिजिटल इंडिया अभियान का हिस्सा

शुरुआत में यह सेवा देश के चुनिंदा शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी। सफल परीक्षण के बाद इसे देशभर में लागू किया जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को पासपोर्ट सुविधा उनके घर के पास उपलब्ध हो। घर बैठे बैठे पासपोर्ट बनवाने की यह सेवा डिजिटल इंडिया अभियान के तहत शुरू की गई है। इसका उद्देश्य पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को सुविधाजनक और सरल और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसका लाभ पहुंचाना है।

बरेली में शुरू हुई पासपोर्ट मोबाइल बैन

उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रियदर्शनी नगर स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के तहत क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा पासपोर्ट मोबाइल बैन का उद्घाटन किया गया। इस मोबाइल वैन के माध्यम से 13 जिलों के आवेदकों को पासपोर्ट सेवाएं उनके घर पर ही उपलब्ध कराई जाएंगी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें! 

इस सेवा से आंवला और संभल के लोगों को खास लाभ होगा, और भविष्य में इसे अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित किया जाएगा। शुरुआती दिनों में प्रतिदिन कार्यदिवस के दौरान अधिकतम 40 अपॉइंटमेंट की दिए जाएंगे, जो आने वाले समय में मांग के अनुरूप और बढ़ाए जा सकते है।

See Also

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.