Now Reading
देहरादून: तेज रफ्तार इनोवा दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, वीडियो आए सामने, उठ रहे कई सवाल

देहरादून: तेज रफ्तार इनोवा दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, वीडियो आए सामने, उठ रहे कई सवाल

  • कार सवार 6 छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
  • 180 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी कार.

Dehradun speeding innova accident: उत्तराखंड के देहरादून से एक दिल दहलाने वाली दुर्घटना का मामला सामने आया है, बीती रात नशे में धुत होकर इनोवा कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होने से 6 लोगों की मौके में भी मौत हो गई। घटना के बाद सोशल मीडिया में दुर्घटना के बाद और पहले के कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहें हैं।

इसकी वजह 20 से 25 साल के युवा और युवती इस हादसे का शिकार हुई है। जो कि दुर्घटना के पूर्व देर रात नाच गाना और पार्टी करके आ रहे थे, लोगों ने वीडियो को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि 20 साल के लड़के लड़कियाँ पैरेंट्स के पैसे पर ख़रीदी लक्ज़री कार ले जाकर लेट नाईट पार्टी कर रहे थे,  ड्रिंक कर रहें है। उन सभी 6 लड़के-लड़कियों के माता पिता को कोई आईडिया नहीं था कि उनके बच्चे रात में कहाँ थे! ऐसे ही कई सवाल लोगों द्वारा सोशल मीडिया में उठाया जा रहा है।

हादसा कहां हुआ!

देहरादून के ओएनजीसी चौक पर रात करीब डेढ़ बजे ट्रक से टकराते ही इनोवा के परखच्चे उड़ गए. कार सवार 6 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जिनमें 3 लड़कियां और तीन लड़कियां थी, गाड़ी में सवार एक लड़का सिद्धेश अग्रवाल को जिंदा बचाया गया है। जिनका इलाज सिनर्जी अस्पताल में जारी है, सिद्धेश की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है। हादसे में जिंदा बचे सिद्धेश अग्रवाल के मोबाइल में मौजूद वीडियो से ही पता चला कि ये सभी लोग किसी पार्टी से देर रात नाच गाना करके वापिस आ रहे थे।

दुर्घटना के समय 180 किमी प्रतिघंटा गाड़ी की रफ्तार

ओएनजीसी चौक पर सोमवार रात जिस इनोवा कार दुर्घटना में दून के छह युवाओं की मौत हुई, वह दुर्घटना के समय 180 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी। बुधवार को टोयोटा कंपनी की तकनीकी टीम ने जब कैंट कोतवाली में खड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार की तकनीकी जांच की तो यह जानकारी सामने आई। तकनीकी टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी है।

See Also
Demand-to-divide-Uttar-Pradesh-into-4-parts

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें! 

इसके अलावा यह बात भी सामने कि सड़क में गाड़ी इस कदर रफ़्तार में भाग रही थी कि सड़क किनारे लोगों के अंदर दहशत पैदा हो गई थी। इस संबंध में एक गार्ड ने पुलिस को सूचना भी दी थी, कहा जा रहा है कि जब राजपुर रोड पर युवा कार से घंटाघर की ओर निकले तो बेलगाम गति से विपरीत दिशा में चल रहे थे। पैसेफिक माल के एक कर्मचारी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं (Dehradun speeding innova accident) दिखाई।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.