PCS pre exam one shift: प्रयागराज से शुरू हुआ छात्रों का प्रदर्शन आखिरकार रंग लाया है, यूपीपीसीएस परीक्षा को लेकर चल रहे आंदोलन के बाद आयोग ने छात्रों के समाने घुटने टेक दिए है। आज कई घंटे चली बैठक के बाद आयोग ने छात्रों के पक्ष में फैसला लिया है, फ़िलहाल परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है, हालांकि आरओ एआरओ पर गतिरोध बरकरार है। जिलाधिकारी और आयोग के सचिव ने प्रदर्शन स्थल में पहुंचकर छात्रों के बीच लाउडस्पीकर से PCS परीक्षाओं को एक पाली में संपन्न करवाएं जानें की छात्रों की मांग माने जाने का ऐलान किया है।
सात व आठ दिसंबर 2024 को होने वाली परीक्षा निरस्त
आयोग के भीतर हुई बैठक में जिलाधिकारी, कमिश्नर समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। कई घंटे चली बैठक के बाद आयोग ने छात्रों के पक्ष में फैसला लिया। छात्र एक ही मांग पर अड़े थे कि परीक्षा एक दिन एक ही शिफ्ट में कराई जाए। इसके बाद आयोग ने फ़िलहाल सात व आठ दिसंबर 2024 को होनी वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 स्थगित कर दी गई है। अब PCS परीक्षाओं के लिए जल्द एक तारीख तय की जायेगी, जिसमें PCS परीक्षाओं को नए सिरे से व्यवस्था बनाकर एक दिन में ही संपन्न की जा सके।
आरओ/एआरओ परीक्षा पर मामला उलझा
छात्र PCS और RO/ ARO दोनों परीक्षाओं को एक दिन एक ही कराए जानें की मांग कर रहे थे, आयोग ने PCS परीक्षाओं के लिए तो सहमति जताई है लेकिन आरओ एआरओ परीक्षा को लेकर अब तक सहमति नहीं जताई हालांकि इस परीक्षा को भी फ़िलहाल स्थगित कर दिया गया है। छात्रों की RO/ ARO परीक्षा के एग्जाम एक दिन कराने वाली मांग को लेकर लोक सेवा आयोग की ओर से कमेटी गठित करने की बात कही जा रहा है। हालांकि आंदोलित छात्रों का कहना है कि कमेटी पर उनका भरोसा नहीं है। समिति वही रिपोर्ट देगी, जो आयोग चाहेगा। उनका कहना है कि आयोग का यह फैसला छात्रों को बांटने का प्रयास है, जिसे सफल नहीं होने दिया जाएगा।
न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!
गौरतलब हो, पिछले कुछ दिनों से आयोग के 2 दिन और 2 शिफ्टों में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय को लेकर छात्रों का आक्रोश देखने को मिला था। इस निर्णय के खिलाफ 3 दिन से छात्र आयोग के प्रयागराज दफ्तर के सामने तीन दिन से अड़े हुए थे। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच हल्की (PCS pre exam one shift) झड़प भी देखी गई थीं।