Now Reading
Delhi Mayor Election: आम आदमी पार्टी के महेश खींची बने दिल्ली के नए मेयर

Delhi Mayor Election: आम आदमी पार्टी के महेश खींची बने दिल्ली के नए मेयर

  • AAP के महेश खींची बने दिल्ली के मेयर.
  • बीजेपी के उम्मीदवार किशन लाल को हराया.

Aam Aadmi Party wins Delhi Mayor election: दिल्ली नगर निगम में गुरुवार (14 नवंबर) को मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सम्पन्न हुए। इन चुनावों में एक बार फिर दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को पटकनी देते हुए मेयर चुनाव में विजयश्री अपने नाम की है। बता दे, अप्रैल में होने वाला ये चुनाव आज हुआ जिसकी घोषणा सोमवार (4 नवंबर) को मेयर शैली ओबेरॉय की की गई थी, विधानसभा चुनावों से पूर्व मेयर चुनावों में भाजपा को पटकनी देकर आम आदमी पार्टी के हौसले एक बार फ़िर बुलंद होंगे।

हालांकि आप की विजय पूर्व में ही तय मानी जा रही थी, लेकिन ऐसा अंदेशा जताया जा रहा था कि आम आदमी पार्टी के अंदर गुटबाजी के चलते कई पार्षद बीजेपी के मेयर के पक्ष में वोट कर सकते है। मेयर चुनाव के लिए सिर्फ़ आम आदमी पार्टी के 10 पार्षदों ने ही क्रॉस वोटिंग की जो बीजेपी के लिए संख्या बल के अपर्याप्त थे।

आप के महेश खींची बने नए मेयर

दिल्ली मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच था, हालांकि बीजेपी के मुकाबले आम आदमी पार्टी के पास ज्यादा नंबर थे, लेकिन क्रॉस वोटिंग का खतरा बना हुआ था। सभी बातों और अंदेशों को गलत साबित करते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार महेश कुमार खींची की जीत हासिल की। महेश कुमार देव नगर (वार्ड नंबर 84) से पार्षद हैं, उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार किशन लाल को हराया है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें! 

See Also
Firozabad district will become chandranagar proposal change name

आप में जश्न का माहौल

चुनाव में आप को 133 मिले, आप के 10 पार्षदों के क्रॉस वोटिंग के बाद बीजेपी 130 वोट हासिल करने में कामयाब हो पाई, जो कि संख्या बल के हिसाब से बहुमत के लिए पर्याप्त नहीं था। एमसीडी में आप की जीत पर सीएम आतिशी ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पोस्ट किया- दलित विरोधी भाजपा ने षड्यंत्र रचकर मेयर चुनाव में देरी करवाई। लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई है। इसके अलावा अन्य आम आदमी पार्टी नेताओं ने भी जीत के बाद जश्न (Aam Aadmi Party wins Delhi Mayor election)  मनाया।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.