Now Reading
NASA Layoff: पैसों की कमी के चलते नासा करेगी 300 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी

NASA Layoff: पैसों की कमी के चलते नासा करेगी 300 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी

  • अंतरिक्ष एजेंसी NASA सैकड़ों कर्मचारियों छंटनी कर रही है
  • छंटनी करके एजेंसी अपना खर्च कम करने की कोशिश में है
NASA Artemis 1

300 employees NASA Layoff: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने 300 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NASA का यह फैसला हाल में उत्पन्न हुई बजट संबंधित दिक्कतों के बाद लिया गया है। नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) ने एक आधिकारिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि, वह अपने कर्मचारियों से एक महत्वपूर्ण हिस्से को नौकरी से निकाल देगी। इसके पूर्व इसी साल फरवरी में NASA की सबसे बड़ी प्रयोगशाला है जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (JPL) ने  अपनी टीम से530 कर्मचारियों को बाहर निकाला था, साथ ही 40 कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ समझौते को भी खत्म किया था।

रोबोटिक अंतरिक्ष यान प्रयोगशाला से 5% कटौती

बुधवार (13 नवंबर) को नासा जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी अपने रोबोटिक अंतरिक्ष यान में विशेषज्ञता रखने वाली प्रयोगशाला से कर्मचारियों की संख्या में 5 प्रतिशत की कटौती कर देंगी। नासा की इस छंटनी से ला कैनाडा फ्लिंट्रिज स्थित प्रयोगशाला में काम करने वाले लगभग 325 कर्मचारियों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ेगी।

बजट में कमी के चलते खर्चों में कटौती

नासा जैसे इतने बड़े मंच को बजट की कमी से जूझना पड़ रहा है, ऐसे में अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने कॉस्ट कटिंग का रास्ता अपनाया है। लगात में कमी को कम करने के लिए जो ज्यादातर कंपनियों अपने कर्मचारियों को कम करने का रास्ता अपनाती है, वह नासा ने भी अपना ली है। इसलिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने सैकड़ों की संख्या में छंटनी करते हुए अपना खर्च कम करने का यह रास्ता निकाला है।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
nepal-new-rs-100-note-map-controversy-with-india

नासा की ओर से बताया गया है कि वह अपने बजट को नियंत्रित करने के लिए काफी सोचने और समझने के बाद कर्मचारियों की संख्या कम करने के कठिन निर्णय पर पहुंची।

नासा मिशनों के लिए फंडिंग बढ़ाने की मांग

वही इस छंटनी के बाद अब इसके विरोध में भी आवाज उठ रही है, बजट में कमी के चलते खर्चों में कटौती करने के लिए कर्मचारियों के ऊपर गाज गिराने को लेकर प्रतिनिधि जूडी चू ने इसे गलत बताया है। उन्होंने छंटनी के बजाज नासा मिशनों के (300 employees NASA Layoff) लिए फंडिंग बढ़ाने की मांग की है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.