Now Reading
खुदाई में मिला था ₹1 करोड़ का हीरा, फिर भी परिवार दाने-दाने को मोहताज

खुदाई में मिला था ₹1 करोड़ का हीरा, फिर भी परिवार दाने-दाने को मोहताज

  • पन्ना में खुदाई के दौरान एक आदिवासी परिवार को एक करोड़ रुपये का हीरा मिला.
  • नीलामी नहीं होने से परिवार बेहद तंगहाली झेल रहा है।

Diamond found in excavation: मध्यप्रदेश का पन्ना जिला एक ऐसा जिला है, जो स्थानीय नागरिकों को कभी भी रंक से राजा बना देता है। पन्ना को डायमंड सिटी के नाम से जाना जाता है, जहां क्षेत्र में कही भी डायमंड मिलने की संभावना बनी रहती है। ऐसे ही एक कहानी पन्ना के आदिवासी परिवार की है, राजू आदिवासी और उसके परिवार ने लीज पर खदान लेकर खुदाई शुरू की थी, इस दौरान उन्हें खुदाई में 19 कैरेट का हीरा मिला, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। लेकिन करोड़पति हीरे के मालिक होने के बाद भी वह और उनका परिवार गरीबी और तंग हालत में जीवन जीने को मजबूर है।

दरअसल हिंदुस्तान की रिपोर्ट में राजू आदिवासी के हवाले से बताया गया है कि उनके द्वारा जब खुदाई में हीरा मिला तो इसकी सूचना वह क्षेत्रीय हीरा कार्यालय में दी गई, जिसके बाद हीरा कार्यालय ने उक्त हीरे को अपने पास जमा कर लिया। लेकिन एक लंबे समय के बीत जानें के बाद भी अब तक हीरे का कोई खरीदार नहीं मिलने से वह गरीबी और तंग हालत में रहने के लिए मजबूर हैं।

हीरे की नीलामी नहीं हुई

खुदाई में जो आदिवासी परिवार को 19 कैरेट का हीरा मिला, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है, उसको अब तक नीलाम नहीं किया गया। राजू आदिवासी ने हिन्दुस्तान को दिए एक बयान में कहा है कि “उनके द्वारा हीरा जमा कर दिया था,  हीरे की नीलामी अभी हुई नहीं है। उसे पैसों की सख्त जरूरत है। हीरा कार्यालय से 1 लाख रुपये मिले थे, जो खर्च हो गए, क्योंकि खदान खोदने के लिए कर्जा लिया था।”

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
CJI DY Chandrachud enraged over senior lawyer's

हीरे की कीमत का 10% की लगाई गुहार

राजू आदिवासी और उसका परिवार दाने-दाने को मोहताज हैं, उन्होंने एक गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर उन्हें हीरे की कीमत का 10% ही मिल जाता है तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। राजू आदिवासी ने बताया कि हीरा कार्यालय वाले बोल रहे थे कि दिवाली के समय हीरे की नीलामी होगी, जो अभी तक नहीं हुई है। अब पता नहीं कब तक हीरा बिकता है और कब पैसे मिलते हैं। जिसको देखकर अब आप भी अंदाजा लगा सकते हो कि किसी गरीब को खुदाई में हीरा मिलता है तो उसे कितनी (Diamond found in excavation)  कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.