Now Reading
दिल्ली मेट्रो: शुरू हुई बाइक टैक्सी सर्विस, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था

दिल्ली मेट्रो: शुरू हुई बाइक टैक्सी सर्विस, महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था

  • DMRC ने 12 मेट्रो स्टेशन से बाइक टैक्सी सेवा शुरू की.
  • एक महीने में 100 से अधिक स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी.

Delhi Metro Bike Taxi Service: दिल्ली में मेट्रो रेल सेवा प्रदाता डीएमआरसी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए एक नई सुविधा का ऐलान किया है, जिसका उपयोग यात्री DMRC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उपयोग कर पाएंगे। दरअसल डीएमआरसी ने लिए दिल्ली के अंदर लोकल यात्रा के लिए बाइक टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया है, जिसकी मदद  यात्री दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में सुलभ और सुरक्षित यात्रा का लुप्त उठा सकती है। इसमें DMRC ने ख़ासकर महिला यात्रियों के लिए समर्पित बाइक टैक्सी भी शामिल है। फिलहाल में ये सुविधा 12 मेट्रो स्टेशन पर शुरू हुई है, आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ा दी जाएगी। दिल्ली में यात्री अब ‘डीएमआरसी मोमेंटम’ एप्लीकेशन के माध्यम से बाइक टैक्सी की बुकिंग कर सकते हैं।

DMRC की दो तरह की बाइक टैक्सी लॉन्च

दिल्ली मेट्रो ने अपनी नई पेशकश में महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा है, इसलिए डीएमआरसी ने दो तरह की बाइक टैक्सी लॉन्च की है। पहली SHERYDS जो सिर्फ महिलाओं के लिए, दूसरी RYDR ये बाइक टैक्सी यह सेवा सभी यात्रियों के लिए है। SHERYDS बाइक टैक्सी की खास बात यह है कि इसकी ड्राइवर महिला होगी। इन सेवाओं का लाभ दिल्ली मेट्रो के ग्राहक दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक मोबाइल ऐप, DMRC मोमेंटम (दिल्ली सारथी 2.0) से ले सकेंगे, इसके लिए उन्हें कई ऐप के बीच चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं होगी।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
karnataka-passes-bill-to-cancel-neet-proposed-new-medical-entrance-test

 DMRC बाइक टैक्सी का किराया भी बेहद कम

RYDR की न्यूनतम किराया 10 रुपये है,  पहले 2 किलोमीटर के लिए 10 रुपये प्रति किलोमीटर और उसके बाद 8 रुपये प्रति किलोमीटर चार्ज किए जाएंगे। फ़िलहाल यात्रियों के लिए यह सुविधा वर्तमान में 12 मेट्रो स्टेशन – द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम पर उपलब्ध कराई गई है। लेकिन जल्द ही इन्हें अन्य मेट्रो (Delhi Metro Bike Taxi Service) स्टेशन से भी शुरू किया जाएगा।

 

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.