Now Reading
पीएम इंटर्नशिप के लिए 3 लाख से ज्यादा लोगों ने किया अप्लाई, कल आखिरी तारीख

पीएम इंटर्नशिप के लिए 3 लाख से ज्यादा लोगों ने किया अप्लाई, कल आखिरी तारीख

  • 21-24 साल की उम्र के भारतीय युवा हैं पात्र
  • 10 नवंबर को बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो
pm-internship-scheme-more-than-3-lakh-people-applied

PM Internship Scheme: पीएम इंटर्नशिप स्कीम को लेकर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। इस स्कीम के लिए अप्लाई कर सकने की अंतिम तारीख भी निकट आ चुकी है। इंटर्नशिप स्कीम के लिए इच्छुक आवेदक 10 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। भारत सरकार की यह योजना उन अनस्किल्ड युवाओं के लिए एक अहम मौका है, जो फुल-टाइम रोजगार आदि में शामिल नहीं हैं और प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस प्राप्त करना चाहते हैं।

योजना के आवेदन हेतु तय की गई अंतिम तिथि के बाद कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) की ओर से रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इच्छुक युवा, जो इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं वह pminternship.mca.gov.in पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत चुने गए युवाओं को देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस प्राप्त करने का अवसर दिया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान न केवल युवा अपने स्किल को सुधार सकेंगे, बल्कि उन्हें सीखने और विभिन्न इंडस्ट्री में नेटवर्क बनाने का भी अवसर मिल सकेगा। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को व्यावसायिक कार्यों में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान करके उनके भविष्य को मजबूत करना है।

PM Internship Scheme: क्या है तरीका

स्कीम के तहत आवेदन के समय आवेदक अधिकतम पांच इंटर्नशिप विकल्प चुन सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के बाद कंपनियों की ओर से ऑफर लेटर भेजे जाएंगे। फिर चुने गए युवाओं की इंटर्नशिप 2 दिसंबर से विभिन्न कंपनियों में शुरू होगी।

बताते चलें, इस स्कीम के तहत कई प्रतिष्ठित कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इनमें जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी तमाम प्रमुख कंपनियों के नाम शमिल हैं।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

इस योजना के तहत 24 विभिन्न सेक्टर्स में इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध होंगे। इनमें तेल, गैस, ऊर्जा, यात्रा और पर्यटन, ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं जैसे क्षेत्र शामिल हैं। तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक अवसर मिलेंगे, जिससे युवा इन क्षेत्रों में अपनी स्किल्स को बढ़ा सकेंगे।

See Also
ias-preeti-sudan-appointed-as-new-upsc-chairman

कौन होंगे पात्र?

आयु सीमा की बात करें तो इसमें 21-24 वर्ष की उम्र के भारतीय युवा आवेदन के लिए पात्र हैं। आवेदक फुल टाइम रोजगार या किसी अन्य नियमित शिक्षा में शामिल नहीं होना चाहिए। शैक्षणिक पात्रता देखी जाए तो IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते। साथ ही वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिनकी पारिवारिक आय ₹8 लाख रुपये से अधिक है, वे भी योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।

इसके अलावा जिन आवेदकों का परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी में कार्यरत है, वे भी योजना में आवेदन नहीं कर सकते। CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA और मास्टर डिग्री या उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार भी इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।

इंटर्नशिप के दौरान हर महीने ₹5,000 का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसमें से ₹4,500 केंद्र सरकार की ओर से और ₹500 कंपनी के सीएसआर फंड से प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा युवाओं को एकमुश्त ₹6,000 अतिरिक्त दिए जाएंगे।

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.