Now Reading
भारतीय छात्रों को एक और झटका, कनाडा ने बंद की स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) स्कीम

भारतीय छात्रों को एक और झटका, कनाडा ने बंद की स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) स्कीम

  • कनाडा जाकर शिक्षा प्राप्त करने वाले हजारों अंतरराष्ट्रीय छात्रों को बड़ा झटका.
  • Canada ने स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम स्कीम पर लगाई रोक.
Canada goverment international students policy

Canada closed Student Direct Stream (SDS) scheme: कनाडा और भारत के रिश्तों में हाल के समय में तल्खियां बढ़ी, इसकी बड़ी वजह खालिस्तानी समर्थकों के प्रति कनाडा सरकार का नर्म रवैया चूंकि भारत में खालिस्तानी उग्रवादी के रूप में जानें जाते है। इन सब बातों के बीच भी कनाडा विदेशी शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारतीयों छात्रों के लिए एक पसंदीदा देशों में से एक है। लेकिन अब भारत और कनाडा के रिश्तों में बड़ी तल्खी कनाडा जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी प्रभावित करने लगी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक बड़े नीतिगत बदलाव में कनाडा ने 8 नवंबर, 2024 से तत्काल प्रभाव से स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) को समाप्त कर दिया है। जिससे भारत सहित कनाडा शिक्षा प्राप्त करने के लिए जानें वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्र प्रभावित होंगे।

स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम SDS योजना क्या है?

SDS वीजा योजना के तहत वीजा आवेदन करने की प्रक्रिया काफी तेज और सरल थी। वहीं, अब इस योजना के खत्म होने के बाद भारतीय छात्रों को वीजा के लिए अब सामान्य वीजा प्रक्रिया का सामना करना होगा, जो कहीं ज्यादा लंबी हो सकती है। इसके साथ ही इस स्कीम के माध्यम से वीजा प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या अधिक थी, जो कि इसके सरल और आसान तरीके की वजह से थी, इसे कनाडा सरकार ने बंद करके सीधे तौर पर तो नहीं पर एक ऐसी परेशानी खड़ी कर दी कि छात्रों को कनाडा में पढ़ने के स्टूडेंट वीजा लेने के लिए अब तगड़े पापड़ बेलने पड़ेंगे।

भारत के साथ साथ अन्य देश भी होंगे प्रभावित

SDS वीजा योजना बंद होने से भारत के अलावा ब्राजील, चीन, कोलोंबिया, कोस्टा रिका, मोरोक्को, पाकिस्तान, पेरू समेत कुल 14 देशों के अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के पढ़ाई के लिए वीजा आवेदन प्रक्रिया अब कठिन हो जाएगी। इन सभी देशों के छात्रों की वीजा प्रक्रिया में अधिक समय लगेंगे।

न्यूज़North अब WhatsApp पर, सबसे तेज अपडेट्स पानें के लिए अभी जुड़ें!

See Also
xenophobia-stalling-india-and-china-economic-growth-joe-biden-says

कनाडा सरकार ने अपने फैसले को लेकर एक आधिकारिक बयान में कहा है कि कनाडा के बढ़ते आवास संकट और संसाधनों की कमी से निपटने के लिए उक्त फैसला सरकार को लेना पड़ा है। वही SDS वीजा योजना को कनाडा में होने वाले आगमी चुनावों से भी जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि SDS वीजा खत्म करने का यह निर्णय कनाडा के आने वाले संघीय चुनावों में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनकर सामने आ सकता है, कई पोल्स में जनता यह मानती है कि कनाडा में इमिग्रेंट्स (Canada closed Student Direct Stream (SDS) scheme)  काफी ज्यादा हो गए ।

 

©प्रतिलिप्यधिकार (Copyright) 2014-2023 Blue Box Media Private Limited (India). सर्वाधिकार सुरक्षित.